एक दिन में कितना प्रोटीन खाना जरूरी होता है? सभी लोग जान लें

22 Apr 2025

By: Aajtak.in

आपकी बॉडी को ओवरऑल हेल्थ मेंटेन रखने के लिए बहुत से पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है. कैल्शियम, फाइबर, आयरन जैसे पोषक तत्वों की तरह प्रोटीन भी है. 

Credit: Freepik

प्रोटीन आपके शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. मसल्स को रिपेयर करने, उनकी ग्रोथ और मेंटिनेंस के लिए आपका शरीर प्रोटीन पर निर्भर करता है. 

Credit: Meta AI

शरीर में आधा प्रोटीन मसल्स के रूप में मौजूद होता है, बाकी हड्डियों, कार्टिलेज और स्किन में होता है.

Credit: Freepik

अगर आप दिनभर में पर्याप्त प्रोटीन नहीं लेते हैं, तो मसल्स कमजोर हो जाती हैं, रिकवरी धीमी हो जाती है और आप स्ट्रेंथ (ताकत) गेन नहीं कर पाते हैं.  

Credit: Freepik

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर एक दिन में आपके लिए कितना प्रोटीन खाना जरूरी होता है? अगर आप नहीं जानते तो चलिए आपको बताते हैं.

Credit: Freepik

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, वयस्कों (एडल्ट्स) को लिए प्रतिदिन 0.83 ग्राम प्रति किलोग्राम प्रोटीन खाना चाहिए.   

Credit: Freepik

इसका मतलब यह है कि अगर आपके शरीर का वजन 65 किलोग्राम है, तो आपको प्रतिदिन कम से कम 54 ग्राम प्रोटीन खाने की जरूरत है.

Credit: Freepik

अंडे, लीन मीट, सी फूड जैसे सैल्मन फिश, दूध, दही, टोफू, छोले, दाल, अखरोट, चिया सीड्स और कद्दू के बीज से आप अपने शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी कर सकते हैं. 

Credit: Freepik

अगर आप चाहते हैं कि आप शरीर में कभी भी प्रोटीन की कमी ना हो तो आपको अपने वजन के हिसाब से रोजाना प्रोटीन खाना चाहिए. 

Credit: Freepik