कितनी बार पहनने के बाद धोने चाहिए कपड़े... ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती, जानें काम की बात

क्या आप उन लोगों में से हैं जो एक बार कपड़े पहनने के बाद उन्हें धोने के लिए डाल देते हैं, या फिर आप उन लोगों में से एक हैं जो एक ही कपड़ों को कई बार पहनने के बाद उन्हें धोते हैं.

वास्तव में इन दोनों स्थितियों में आपको सोचने की जरूरत है. ज्यादा कपड़े धोने से ना केवल आप पर्यावरण पर बोझ बढ़ा रहे हैं बल्कि अपने कपड़ों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए आपको सही बैलेंस पता होना चाहिए. 

यहां एक और चीज का ध्यान रखने की भी जरूरत है कि आपने कौन सा कपड़ा और कौन सा फैब्रिक पहना है, उसी अनुसार उसे वॉश करना जरूरी होता है.

अमेरिका की हेल्थ एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार,  पॉलिएस्टर जैसे सिंथेटिक फैब्रिक पर बैक्टीरिया ज्यादा देर तक जीवित रह सकते हैं. 

जबकि कॉटन और मिक्सड फाइबर्स (दो या दो से ज्यादा फैब्रिक को मिलाकर बनने वाला कपड़ा) जैसे नैचुरल फैब्रिक पर बैक्टीरिया कम समय तक जिंदा रहते हैं. 

पॉलिएस्टर पर बैक्टीरिया 90 दिनों तक जिंदा रह सकता है जबकि कॉटन पर 30 दिनों तक जिंदा रह सकते हैं.

अमेरिका की Utah state University ने अपनी वेबसाइट पर अमेरिकन क्लीनिंग इंस्टीट्यूट के हवाले से बताया कि सिल्क और लेस वाले कपड़े एक बार पहनने के बाद धो लेने चाहिए. 

टी-शर्ट, वर्कआउट वियर्स, टैंक टॉप, अंडरवियर को भी हर बार पहनने के बाद धोना चाहिए क्योंकि उनमें बैक्टीरिया और पसीना जमा होने की ज्यादा आशंका रहती है.

स्वेटशर्ट और स्वेटर जैसी चीजें आपको 3 से 4 बार पहनने के बाद धोनी चाहिए. अगर आप उन्हें किसी टीशर्ट या शर्ट के ऊपर पहन रहे हैं और आपकी स्किन से उनका सीधे कॉन्टेक्ट नहीं हो रहा है. 

आप अपनी ड्रेसेस को कितनी बार पहनने के बाद धो सकते हैं, यह उसके फैब्रिक और इस्तेमाल पर निर्भर करता है. 

फॉर्मल और ओकेज़नल ड्रेसेस जैसे ईवनिंग गाउन्स को आप 3 से 4 बार पहनने के बाद धोएं. कैजुअल समर ड्रेसेस और टाइट ड्रेसेस जिनका स्किन से ज्यादा कॉन्टैक्ट रहता है, उन्हें 1-2 बार पहनने के बाद धो लें. 

इस खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.