बादाम खाने से शरीर में आ जाएगी जान, दुबलापन होगा दूर...बस रोजाना इतने पीस खाएं

11 Dec 2024

Credit: FreePic

जिस तरह वजन बढ़ जाना लोगों के लिए समस्या है, उसी तरह वजन न बढ़ना भी कई लोगों के लिए समस्या है. इसका कारण है कि कुछ लोग इतने पचले होते हैं कि लोग उनका मजाक तक बनाते हैं.

Credit: FreePic

वे लोग खाते भी खूब हैं, मेहनत भी करते हैं लेकिन उनका वजन नहीं बढ़ पाता. दरअसल, वजन बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी चीजें वो होती हैं जिनमें अधिक कैलोरी होती है.

Credit: FreePic

हालांकि, आपको क्या खाना चाहिए और कितना यह आपके वजन और गोल पर डिपेंड करता है जिसके बारे में आपका सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर या डायटीशियन बता सकते हैं.

Credit: FreePic

कुछ लोगों के लिए, वजन बढ़ाना या मांसपेशियों को जोड़ना उतना ही मुश्किल लग सकता है जितना कि दूसरों के लिए वजन कम करना.

Credit: FreePic

वजन बढ़ाने के लिए, आपको दिन भर में जितनी कैलोरी बर्न करते हैं, उससे अधिक कैलोरी लेने की कोशिश करनी चाहिए, इसके लिए आपको बार-बार, छोटे-छोटे भोजन खाने चाहिए.

Credit: FreePic

अपनी डाइट में अगर आप बादाम एड करते हैं तो भी आपको अच्छी मात्रा में कैलोरी मिल जाएगी.

Credit: FreePic

Healthline के मुताबिक, नट्स या नट्स से बना बटर भी आपको वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है. इन्हें आप स्नैक्स, ब्रेकफास्ट में एड कर सकते हैं.

Credit: FreePic

एक मुट्ठी बादाम (1/4 कप या लगभग 32 ग्राम) में करीब 170 कैलोरी, 6 ग्राम प्रोटीन और 15 ग्राम फैट होता है.

Credit: FreePic

क्योंकि नट्स में कैलोरी अधिक होती है इसलिए ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में प्रतिदिन केवल 2 मुट्ठी बादाम खाने से काफी कैलोरी बढ़ सकती है.

Credit: FreePic

लेकिन ध्यान रखें कि बादाम अधिक खाने के भी कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं इसलिए डायटीशियन से पूछकर ही इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें. साथ ही स्रिर्फ बादाम खाने से वजन नहीं बढ़ेगा. इसके साथ आपको और भी हाई कैलोरी वाली चीजें खानी होंगे. अधिक जानकारी के लिए न्यूट्रिशनिस्ट से संपर्क करें.

Credit: FreePic