1 घंटे में कैसे कम होता है 1 किलो वजन? डॉ. विमल ने बताया!

24 Mar 2024

Credit: Instagram

कार्डियोलॉजिस्ट और साओल हार्ट सेंटर के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ. विमल छाजेड (एमबीबीएस, एमडी) ने अपनी बुक '201 tips for loosing weight' में वेट लॉस के बारे में विस्तार से बताया है.

Credit: Instagram

डॉ. विमल ने इस बुक में सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल का भी जवाब दिया.

Credit: Instagram

वो सवाल था, 'एक घंटे के एक सेशन में कोई 1 किलो वजन कैसे कम कर सकता है? 

Credit: Instagram

डॉ. विमल ने उत्तर देते हुए बुक में लिखा, 'स्लिमिंग सेंटर में, फिजिकल एक्टिविटी बढ़ जाती है जिससे अधिक कैलोरी का उपयोग होता है.' 

Credit: Instagram

'एक घंटे के लंबे सेशन के दौरान, क्लाइंट पसीने के कारण लगभग एक लीटर लिक्विड्स खो देता है.' 

Credit: Instagram

'बस इस कारण ही क्लाइंट का लगभग 1 किलो वजन कम हो जाता है.'

Credit: Instagram

लेकिन ध्यान रखें कि ये वॉटर वेट होता है. शरीर में 'वॉटर वेट' का मतलब है कि शरीर में पानी की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाना. 

Credit: Instagram

जो शरीर के टिश्यूज, मसल्स में जमा हो जाता है. इसके कारण बॉडी सूजी हुई नजर आती है.

Credit: Instagram

ये वो वजन होता है जो नमक का अधिक सेवन, कार्बोहाइड्रेट का अधिक सेवन, पर्याप्त पानी न पीना, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बढ़ता है. लेकिन ये फैट नहीं होता. इसलिए फैट कम करना जरूरी होता है न कि वॉटर वेट.

Credit: Instagram