ना अंडा-ना चिकन, मिलिंद सोमन सुबह से रात तक खाते हैं ये सब्जियां, देसी डाइट से बनाई ऐब्स

PC: Milind soman Instagram

59 साल की उम्र में मिलिंद सोमन फिट और जवान नजर आते हैं. सुपरमॉडल से अभिनेता मिलिंद पहले की तरह ही ऊर्जावान और जमीन से जुड़े हुए हैं.

PC: Milind soman Instagram

हाल ही में उन्होंने फिट इंडियन रन इनिशिएटिव में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने तीन दिन में करीब 330 किलोमीटर तक रनिंग की थी जो अपने-आप एक बेहद चुनौतीपूर्ण है. 

PC: Milind soman Instagram

लेकिन उन्होंने इस जर्नी को अपने जीवन का सबसे कठिन और संतुष्टिदायक क्षण बताया था. 

PC: Milind soman Instagram

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी फिटनेस और डाइट से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की. 

PC: Milind soman Instagram

उन्होंने बताया, 'आलस मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि मुझसे सुबह उठा नहीं जाता लेकिन फिर भी मैं ये करता हूं. मैं दिन में 10 से 15 मिनट ही वर्कआउट करता हूं.' उन्होंने कहा कि वो हार्ड डाइटिंग नहीं करते हैं. 

PC: Milind soman Instagram

मिलिंद की सुबह की शुरुआत हेल्दी होती है. उन्होंने कई बार बताया है कि वो सुबह चाय या कॉफी नहीं पीते हैं बल्कि वो पहले पानी पीते हैं और फिर फल, जूस और नट्स जैसी चीजें खाते हैं. 

PC: Milind soman Instagram

इससे पहले भी उन्होंने बताया है कि उनकी डाइट वेजिटेरियन ही होती है और वो ज्यादा नॉन वेज नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा था, 'मुझे वास्तव में लगता है कि मांसाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. मेरा रुझान शाकाहारी भोजन की ओर है और मैं बचपन से ही केवल स्वाद के लिए मांसाहारी खाता आया हूंय मैं सुबह खूब फल खाता हूं.' 

PC: Milind soman Instagram

मिलिंद लंच में दाल, रोटी, सब्जी और चावल जैसी चीजें खाते हैं जिसके साथ वो एक चम्मच देसी घी भी लेते हैं. 

PC: Milind soman Instagram

उनका रात का डिनर काफी सिंपल होता है. मिलिंद ने कहा कि वो रात को खिचड़ी या फिर एक बाउल सब्जियां खाते हैं. 

PC: Milind soman Instagram

मिलिंद के लिए फिटनेस केवल यह नहीं है कि आप कैसे दिख रहे हैं बल्कि यह है कि आप कैसा महसूस करते हैं. 

PC: Milind soman Instagram