7 Mar 2025
Credit: Freepic
बादाम, बादाम के पेड़ से निकलने वाले फल का बीज होता है. हालांकि तकनीकी रूप से बादाम सीड्स होते हैं लेकिन बादाम को ड्राई फ्रूट माना जाता है.
Credit: FreePic
दुनिया भर में लोग हजारों सालों से बादाम खाते आ रहे हैं क्योंकि इसे खाने के काफी फायदे होते हैं.
Credit: FreePic
28 ग्राम बादाम में 152 कैलोरी, 6 ग्राम प्रोटीन, 15 ग्राम फैट, 6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 3 ग्राम फाइबर और 1 ग्राम चीनी होती है.
Credit: FreePic
एक्सपर्ट लगभग एक मुट्ठी या करीब 20 बादाम रोजाना खाने को सुरक्षित मानते हैं. यह मात्रा उम्र, लिंग पर भी निर्भर करती है.
Credit: FreePic
लेकिन क्या आप जानते हैं, बादाम को अगर कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाएं तो इनके फायदे बढ़ सकते हैं.
Credit: FreePic
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्वादिष्ट और टेस्टी नाश्ते के लिए बादाम को फलों या दही के साथ मिलाकर नाश्ते के साथ खा सकते हैं.
Credit: FreePic
यदि आप कोई स्मूदी ले रहे हैं तो उसमें बादाम को डालकर पीस सकते हैं.
Credit: FreePic
पोषक तत्वों के लिए बादाम को अन्य मेवों, बीजों और सूखे मेवों के साथ मिलाएं. चाहें तो आप आलमंड बटर बनाकर भी खा सकते हैं.
Credit: FreePic
ओटमील में कटे हुए या पतले कटे बादाम डालकर खा सकते हैं. साथ ही साथ पोषक तत्वों के लिए सलाद पर काटकर भी डाल सकते हैं.
Credit: FreePic