4 Sep 2024
द लैंसेट में पब्लिश स्टडी के मुताबिक, भारत की 70 प्रतिशत शहरी आबादी मोटापे या अधिक वजन वाली है.
Credit: Instagram
मोहाली के सीनियर बैरिएट्रिक और मेटाबॉलिक सर्जन डॉ. अमित गर्ग ने एक इंटरव्यू में बताया है कि भारत सबसे अधिक मोटे लोगों की संख्या वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट में अमेरिका और चीन के ठीक पीछे यानी तीसरे स्थान पर है.
Credit: Instagram
बढ़े हुए वजन वाले लोग अपना वजन कम तो कर लेते हैं लेकिन कभी यह जानने की कोशिश नहीं करते कि आखिर उनका वजन बढ़ा क्यों?
Credit: Instagram
आईआईटी ग्रेजुएट और फिटनेस कोच सिद्धार्थ तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लोगों का वजन क्यों बढ़ जाता है.
Credit: Instagram
सिद्धार्थ ने वीडियो में बताया, 'अगर आप डाइट को लेकर 2 वर्ड्स समझ गए तो आप फिटनेस के गेम में मास्टर हो जाएंगे. वो वर्ड हैं क्वांटिटी और क्वालिटी.'
Credit: Instagram
'क्वाटिंटी यानी आप कितना खा रहे हैं, कितनी कैलोरी ले रहे हैं. वहीं क्वालिटी यानी आपके खाने में न्यूट्रिशन कितना है? प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स कितने हैं?'
Credit: Instagram
'अगर आप आउटऑफ शेप हैं तो इसका कारण है कि आपकी डाइट क्वांटिटी हमेशा जरूरत से अधिक रही है और वो सारी खाई हुई एक्स्ट्रा कैलोरी आज आपके शरीर में फैट के रूप में जमी हुई है.'
Credit: Instagram
'आपकी डाइट क्वांटिटी इसलिए बढ़ी क्योंकि आपकी डाइट से क्वालिटी मिसिंग थी. यानी आपने प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स वाला अच्छा खाना नहीं खाया, बल्कि अनहेल्दी खाना खाया.'
Credit: Instagram
'अगर आप डाइट की क्वालिटी बढ़ा देंगे तो क्वांटिटी अपने आप कम हो जाएगी. तीन सिंपल कंडिशन बता रहा हूं, आप उन्हें पूरा कर दीजिए.'
Credit: Instagram
'पहला हर मील में 25-30 ग्राम प्रोटीन होना चाहिए. दूसरा लंच और डिनर में 70-75 प्रतिशत हिस्सा प्रोटीन और फाइबर का होना चाहिए और तीसरा दिनभर में करीब 500 ग्राम सब्जियां-फल खाना है.'
Credit: Instagram
थाइरॉइड, हार्मोन इम्बैलेंस, वेट गेन, जेनेटिक्स भी मोटापे का कारण हो सकता है.
Credit: Instagram
देखें वीडियो...
Credit: Instagram
An9wafCm-TEaWLys0SLJ-DdqCNeexs8IAz9rtnqiBwfc9YlWKDcXny8Stxi8CD-O1-a9XDFaakC782hjH6G3ILkR 1
An9wafCm-TEaWLys0SLJ-DdqCNeexs8IAz9rtnqiBwfc9YlWKDcXny8Stxi8CD-O1-a9XDFaakC782hjH6G3ILkR 1