121212 1

पेट पर चर्बी क्यों जमती है और वजन क्यों बढ़ता है? IIT ग्रेजुएट फिटनेस कोच ने बताया

AT SVG latest 1

4 Sep 2024

vajan 9

द लैंसेट में पब्लिश स्टडी के मुताबिक, भारत की 70 प्रतिशत शहरी आबादी मोटापे या अधिक वजन वाली है.

Credit: Instagram

vajan 8

मोहाली के सीनियर बैरिएट्रिक और मेटाबॉलिक सर्जन डॉ. अमित गर्ग ने एक इंटरव्यू में बताया है कि भारत सबसे अधिक मोटे लोगों की संख्या वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट में अमेरिका और चीन के ठीक पीछे यानी तीसरे स्थान पर है.

Credit: Instagram

vajan 7

बढ़े हुए वजन वाले लोग अपना वजन कम तो कर लेते हैं लेकिन कभी यह जानने की कोशिश नहीं करते कि आखिर उनका वजन बढ़ा क्यों?

Credit: Instagram

image

आईआईटी ग्रेजुएट और फिटनेस कोच सिद्धार्थ तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लोगों का वजन क्यों बढ़ जाता है.

Credit: Instagram

diet

सिद्धार्थ ने वीडियो में बताया, 'अगर आप डाइट को लेकर 2 वर्ड्स समझ गए तो आप फिटनेस के गेम में मास्टर हो जाएंगे. वो वर्ड हैं क्वांटिटी और क्वालिटी.'

Credit: Instagram

food899989

'क्वाटिंटी यानी आप कितना खा रहे हैं, कितनी कैलोरी ले रहे हैं. वहीं क्वालिटी यानी आपके खाने में न्यूट्रिशन कितना है? प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स कितने हैं?'

Credit: Instagram

food98989898986

'अगर आप आउटऑफ शेप हैं तो इसका कारण है कि आपकी डाइट क्वांटिटी हमेशा जरूरत से अधिक रही है और वो सारी खाई हुई एक्स्ट्रा कैलोरी आज आपके शरीर में फैट के रूप में जमी हुई है.'

Credit: Instagram

foodbook by aditi 447146442 1380614009246502 1508601727230182412 n

'आपकी डाइट क्वांटिटी इसलिए बढ़ी क्योंकि आपकी डाइट से क्वालिटी मिसिंग थी. यानी आपने प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स वाला अच्छा खाना नहीं खाया, बल्कि अनहेल्दी खाना खाया.'

Credit: Instagram

olympic food

'अगर आप डाइट की क्वालिटी बढ़ा देंगे तो क्वांटिटी अपने आप कम हो जाएगी. तीन सिंपल कंडिशन बता रहा हूं, आप उन्हें पूरा कर दीजिए.'

Credit: Instagram

food8878787878787

'पहला हर मील में 25-30 ग्राम प्रोटीन होना चाहिए. दूसरा लंच और डिनर में 70-75 प्रतिशत हिस्सा प्रोटीन और फाइबर का होना चाहिए और तीसरा दिनभर में करीब 500 ग्राम सब्जियां-फल खाना है.'

Credit: Instagram

थाइरॉइड, हार्मोन इम्बैलेंस, वेट गेन, जेनेटिक्स भी मोटापे का कारण हो सकता है.

Credit: Instagram

देखें वीडियो...

Credit: Instagram

An9wafCm-TEaWLys0SLJ-DdqCNeexs8IAz9rtnqiBwfc9YlWKDcXny8Stxi8CD-O1-a9XDFaakC782hjH6G3ILkR 1

An9wafCm-TEaWLys0SLJ-DdqCNeexs8IAz9rtnqiBwfc9YlWKDcXny8Stxi8CD-O1-a9XDFaakC782hjH6G3ILkR 1