डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिला सकता है बादाम का तेल, इस तरह लगाने से लौटेगी चेहरे की रौनक

21 July 2025

Photo: AI Generated

आज कल बहुत से लोग रात को ढंग से ना सो पाने की समस्या से परेशान रहते हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे की रौनक छिन जाती है. 

Photo: Freepik

चेहरे की चमक छिनने और आंखों के नीचे होने वाले बड़े-बड़े डार्क सर्कल्स अब कई लोगों के लिए एक आम समस्या बन हैं और सभी इन्हें कम करना चाहते हैं. 

Photo: Freepik

यूं तो कई स्किनकेयर प्रोडक्ट्स डार्क सर्कल्स कम करने का वादा करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने वाले हैं जो आपको इस समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकता है. 

Photo: Freepik

ये घरेलू उपाय बादाम का तेल इस्तेमाल करना है. बादाम का तेल नेचुरल तरीके से डार्क सर्कल्स को हल्का करने की क्षमता रखने के लिए बहुत मशहूर है.  लेकिन क्या बादाम का तेल वाकई काम करता है?  

Photo: Freepik

आज हम आपको ये बताएंगे कि बादाम का तेल डार्क सर्कल्स को हल्का करने में कैसे मदद कर सकता है और ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए इसे कैसे लगाएं. चलिए जानते हैं. 

Photo: Freepik

बादाम का तेल बादाम के पेड़ के बीजों से मिलता है और इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. 

Photo: AI

बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. ये स्किन डैमेज को रिपेयर करने, डार्क सर्कल्स को कम करने और पिगमेंटेशन से बचाता है. 

Photo: AI

बादाम के तेल में एंटीइंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं, जो आंखों के आसपास की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं. ये अक्सर डार्क सर्कल्स का कारण बनते हैं. 

Photo: AI

बादाम का तेल बहुत स्मूद और सॉफ्ट होता है, जो आंखों के आसपास की डेलिकेट स्किन को हाइड्रेट और पोषित करने में मदद करता है. ये ड्रायनेस भी नहीं आने देता.

Photo: AI

बादाम के तेल में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो समय के साथ स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद कर सकते हैं, जिससे यह डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है. इसके साथ ही इसे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. 

Photo: AI

किस तरह लगाएं बादाम का तेल? प्योर, कोल्ड-प्रेस्ड बादाम के तेल का इस्तेमाल करें. अपना चेहरा साफ करें, फिर हल्के हाथों से आंखों के नीचे थोड़ा सा तेल लगाएं. इसे रात भर या दिन में 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. स्किन को और नमी देने के लिए हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं.

Photo: AI

किस तरह से मिलेगा ज्यादा फायदा? अगर आप जल्द से जल्द डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बादाम के तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 3-4 बार करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, अच्छी नींद लें, एक्सट्रा देखभाल के लिए इसे दूसरे एसेंशियल ऑयल्स के साथ मिलाएं और स्किन के कालेपन से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाएं.

Photo: AI