क्यों शिलांग है कपल्स के लिए ट्रेंडी हनीमून डेस्टिनेशन? ये हैं वहां के रोमांटिक स्पॉट्स

10 June 2025

By: Aajtak.in

मिडिल ईस्ट के मेघालय में स्थित शिलांग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसे 'ईस्ट का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां के प्राकृतिक दृश्य, मौसम और शांति बहुत सुंदर हैं.

Credit: Freepik

यह उन कपल्स के लिए बेस्ट हैं, जो शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं. ये कपल्स के लिए परफेक्ट हनीमून स्पॉट है.

Credit: Freepik

शिलांग घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक होता है. इस समय मौसम ठंडा होता है, जिसमें अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज एंजॉय की जा सकती हैं.

Credit: Freepik

सितंबर से नवंबर तक भी शिलांग घूमने के लिए अच्छा समय होता है, क्योंकि मानसून खत्म हो जाता है और सब कुछ हरा-भरा दिखता है.

Credit: Freepik

उमियाम झील: यह सुंदर झील शांति से नाव की सवारी करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. चारों ओर पहाड़ और जंगल हैं, जो इस जगह को और भी रोमांटिक बनाते हैं.

शिलांग में घूमने के लिए खास जगहें:

Credit: Freepik

एलीफेंट फॉल्स: शिलांग में स्थित यह सुंदर झरना एक परफेक्ट जगह है. अगर आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए.

Credit: Freepik

शिलांग पीक: यह शिलांग का सबसे ऊंचा स्थान है. यहां से शहर का शानदार नजारा देखने को मिलता है और यह कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहां वो फोटोज क्लिक करा सकते हैं. 

Credit: Freepik

लैटलम कैन्यन: यह शिलांग का एक छिपी हुई सुंदर जगह है, जहां से आप पहाड़ियों और घाटियों का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं. वार्ड्स लेक: यह आर्टिफिशियल झील शहर के बीचों-बीच स्थित है. यहां आप शांति से नाव की सवारी का आनंद ले सकते हैं या बस पैदल चल सकते हैं.

Credit: Freepik

ट्रेकिंग: शिलांग में डेविड स्कॉट ट्रेल और लैटलम कैन्यन जैसे शानदार ट्रैकिंग रास्ते हैं, जो कपल्स के लिए रोमांटिक ट्रैवल का बेहतरीन ऑप्शन है.

क्या-क्या कर सकते हैं?

Credit: Freepik

बोटिंग: कपल्स उमियम झील और वार्ड्स झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं.   शॉपिंग: शिलांग में पुलिस बाजार जैसे जगहों पर आप लोकल हैंडीक्राफ्ट्स और सुंदर कपड़े खरीद सकते हैं.

Credit: Freepik

कल्चरल एक्सपीरियंस: शिलांग के चर्च और लोकल जगह को घूमकर आप यहां की संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं. शिलांग में कई कैफे और रेस्तरां हैं, जहां आप स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं.  इनमें कैफे शिलांग और रेड डाइन नामक कैफे बहुत मशहूर हैं.

Credit: Freepik