ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं टोनर, खिल उठेगा चेहरा

20 Apr 2025

By: Aajtak.in

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए फेस टोनर बेहद जरूरी है. टोनर हमारी त्वचा के PH को बैलेंस करता है और ओपेन पोर्स को कम करता है जिससे स्किन स्मूद बनी रहती है.

Credit: Freepik

वैसे तो टोनर हर मौसम में लगाना चाहिए लेकिन गर्मी में ये और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाता है क्योंकि यह चेहरे पर ताजगी और नमी बनाए रखता है.

Credit: Freepik

मार्केट में कई तरह के टोनर हैं लेकिन ज्यादातर केमिकल वाले होते हैं और महंगे भी. ऐसे में आप घर पर ही नेचुरल तरीके से स्किन टोनर बना कर यूज कर सकते हैं.

Credit: Freepik

एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में डाल कर इसे फ्रिज में रख लें. फिर फेस वॉश के बाद चेहरे पर स्प्रे कर लें.

एलोवेरा और रोज वाटर

साइट्रस मिंट टोनर नींबू के रस, पुदीना के रस और पानी से मिलाकर बनाया जाता है जो ऑयली स्किन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. जहां नींबू एक्सेस ऑयल को बाहर निकालता है तो पुदीना चेहरे का ठंडक देता है.

साइट्रस मिंट टोनर

एक ग्रीन टी और कैमोमाइल टी को गर्म पानी में डाल कर 15 मिनट तक उबा लें. उसके बाद इसे ठंडा होने के बाद स्प्रे बॉटल में डाल कर फ्रीज में रख लें.

ग्रीन टी और कैमोमाइल टी

एक चम्मच एलोवेरा को खीरा के पेस्ट के साथ मिलकार चेहरे पर लगाएं. थोड़े देर चेहरे पर रहने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

एलोवेरा जेल और खीरा

एप्पल साइडर विगेनर को पानी, शहद और एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर पतला कर लें. उसके बाद इसे फ्रिज में रख लें.

एप्पल साइडर विगेनर टोनर

इस तरह का टोनर स्किन का PH बैलेंस करता है, पिंपल को दूर करता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है.