हिना खान छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस हैं.
हाल ही में हिना खान बिग बॉस ओटीटी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर गई थीं.
हिना ने बिग बॉस में मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर सीक्वेंस साड़ी पहनी थी.
सिल्वर सीक्वेंस साड़ी और सीक्वेंस ब्लाउज में हिना बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं.
यह देखते हुए कि साड़ी कितनी ग्लैमरस है हिना खान ने मेकअप बिल्कुल लाइट ही रखा था.
सिल्वर आईशैडो के साथ हिना ने सॉफ्ट न्यूड लिप्स्टिक का चुनाव किया था.
हिना खान ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए मनीष मल्होत्रा को धन्यवाद भी दिया.
हिना ने अपनी तस्वीरों को साझा कर कैप्शन में लिखा कि उनके इंट्रो सॉन्ग में "परम सुंदरी, देसी गर्ल' जैसे गाने प्ले किए गए थे.
बिग बॉस 11 के बाद से ही हिना खान को फैशन आइकन के रूप में देखा जाता है.
हिना ने अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेंट कायम किया है.
इंस्टाग्राम पर हिना के 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हिना 'अक्षरा' के नाम से बहुत फेमस हुईं.