हिना खान का ब्लैक रफल साड़ी लुक 

By: Pooja Saha Pic Credit: realhinakhan instagram 23rd August 2021

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

हिना खान की सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर हिना के 14 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. 

हिना ने अपना खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट कायम किया है. 

हाल ही में हिना ने ब्लैक रफल साड़ी में फोटोशूट करवाया है.

हिना का स्टाइल, उनके लुक्स, मेकअप, कपड़े हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. 

इस साड़ी लुक में हिना ने एक बार फिर अपने फैंस को काफी इंप्रेस किया है. 

हिना की यह साड़ी रबानी और राखा नाम के एक ब्रांड की है. 

साड़ी के बॉडर पर मोतियों का वर्क है. साड़ी का ब्लाउज नेक कॉलर वाला है, जिसपर एम्ब्रॉयडरी की हुई है. 

ग्लॉसी बेस के साथ न्यूड लिपस्टिक और ब्लैक आईलाइनर उनकी साड़ी लुक पर खूब जंच रहा है. 

हिना ने अपने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है, "विंटेज सॉल, विंटेज वाइब्स."

हिना खान की इस डिजाइनर साड़ी की कीमत 49,500 रुपये है.

हिना बिग बॉस में भी शामिल हो चुकी हैं, वो जीत तो नहीं पाईं लेकिन शो के बाद उनका जलवा आज भी कायम है. 

हाल ही में हिना बिग बॉस ओटीटी में भी गेस्ट बनकर आईं थीं. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...