1 May 2025
By: Aajtak.in
सालों से फिल्मी दुनिया के फैंस के दिलों पर राज कर रहीं हेमा मालिनी की खूबसूरती की तारीफ हमेशा से की जाती है.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
हेमामालिनी को खूबसूरती के कारण ड्रीम गर्ल भी कया जाता था.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
हेमा मालिनी जितनी सुंदर अपनी जवानी के दिनों में थीं उतनी ही खूबसूरत 76 साल की उम्र में भी हैं. उनके चेहरे की चमक और दमक देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
ऐसे में सभी हेमा मालिनी के झुर्रियों रहित और टाइट चेहरे का राज जानना चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको बता दें एक्ट्रेस 2 बहुत सस्ती चीजों का इस्तेमाल करती हैं.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस अपनी स्किन को चमकदार और फ्लॉलेस बनाने के लिए ग्लिसरीन और नींबू के रस से बने टोनर का इस्तेमाल करती हैं.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
इसके लिए आपको सिर्फ 2 टेबल स्पून ग्लिसरीन और 2 टेबल स्पून नींबू का रस चाहिए होगा. यह आपकी स्किन को ग्लो देने और डलनेस हटाने का काम करेगा.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
ग्लिसरीन आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद करती है. आपकी स्किन इसके इस्तेमाल से हाइड्रेट रहती है. ऐसे में झुर्रियां कम होती हैं.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर है, जो आपके चेहरे की स्किन से काले धब्बे कम करने में मदद करता है और अनइवन स्किन टोन से निजात पाने में भी मददगार है. यह डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
ग्लिसरीन और नींबू के रस से बना यह टोनर आपको स्किन से टैनिंग हटाकर उसे चमकदार बनाता है. यह आपकी स्किन को हल्का हल्का एक्सफोलिएट करके उसे क्लीन करता है, जिससे आपको बच्चों जैसी मुलायम स्किन मिलती है.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini
यह झुर्रियां कम करने और फाइन लाइंस को घटाने के लिए भी मददगार होता है. ग्लिसरीन और नींबू के रस से बने इस टोनर को रात के समय आप अपनी स्किन पर हल्का सा मसाज करें और फिर उसे रातभर लगा रहने दें. अगले दिन सुबह इसे धो दें.
Credit: Instagram/@dreamgirlhemamalini