गंदा हेलमेट पहनने से बालों में हो सकती हैं ये समस्याएं! बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

8 May 2025

Credit: Freepik

बाइक-स्कूटर की सवारी करने वालों के लिए हेलमेट बेहद जरूरी है. इससे सिर को प्रोटेक्शन मिलता है ताकि चोट से बचा जा सके.

लेकिन क्या आप जानते हैं, यदि आप रोजाना सिर पर गंदे हेलमेट लगाते हैं तो इससे बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं?

तो चलिए जानते हैं सिर पर गंदे हेलमेट लगाने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं और इससे कैसे बचें.

हेलमेट के अंदर पसीना और धूल जमा हो जाती है, जिसके कारण बालों में फंगल इफेक्शन या डैंड्रफ हो सकता है.

गंदे हेलमेट से सिर में जलन होती है, जिसके कारण स्कैल्प को नुकसान होता है और बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं.

लगातार गंदे हेलमेट पहनने से बालों की जड़ों में सूजन और जलन होने लगती है.

हफ्ते में कम से कम 1 बार हेलमेट की सफाई करें. इसके अंदर के पार्ट को निकालकर धूप में सुखाएं.

इंफेक्शन से बचने के लिए ये करें

हेलमेट पहनने से पहले सिर पर कॉटन रूमाल डालें. जितना हो सके दूसरों का हेलमेट पहनने से बचें.

इसके अलावा, इंफेक्शन से बचने के लिए एंटी-बैक्टीरियल हेलमेट स्प्रे का इस्तेमाल करें.