कान में रह-रहकर आ रही ऐसी आवाज, आपके लिए खतरे की घंटी

आपने कभी अपने कानों में असामान्य सी घंटी या सीटी बजने का अनुभव किया होगा.

 कई बार बैठे-बैठे कानों में तेज सीटी सी बजने का अहसास होता है और थोड़ी देर बाद सबकुछ नॉर्मल हो जाता है.

अगर ऐसा बार-बार हो रहा तो यह खतरनाक है, इस तरह की स्थिति को टिनिटस कहते हैं.

इस स्थिति में आसपास कोई आवाज नहीं होने पर भी तरह-तरह की आवाजें सुनाई देती हैं.

दरअसल, ईयर सेल्स के डैमेज होने के चलते ऐसा होता है.

यदि समय पर इसका इलाज न कराया जाए,तो व्यक्ति को डिप्रेशन का सामना करना पड़ सकता है. सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है.

ऐसे लोगों कानों में तेज दर्द का सामना करना पड़ता है. इससे उन्हें काम करने या सोने में समस्या का समाना करना पड़ सकता है.

टिनिटस की स्थिति से बचने के लिए सबसे पहले ईयरफोन पर हाई वॉल्यूम पर म्यूजिक सुनना बंद करें.

धूम्रपान और शराब के सेवन से परहेज करें.इसके सेवन से टिनिटस की स्थिति और खतरनाक हो सकती हैं.

फिर भी आपको इस तरह की दिक्कत लगातार आ रही है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.