pexels anna shvets 5257425

40 के बाद अपना ली ये एक आदत तो 10 साल और बढ़ जाएगी उम्र, जिएंगे 100 साल से ज्यादा

AT SVG latest 1
pexels cottonbro studio 4057756 1

एक ताजा शोध में खुलासा हुआ है कि 40 के बाद अगर आप नियमित रूप से हेल्दी डाइट लेते हैं तो आपकी उम्र 10 साल तक बढ़ सकती है.

लंबी उम्र का सीक्रेट

overweight bearded young man has dark skin surprised caught gluttony eats tasty creamy pancakes other desserts has unhealthy lifestyle

नेचर जर्नल फूड में प्रकाशित शोध के नतीजों में बताया गया है कि शोध में 40 साल के लोगों ने हिस्सा लिया जो अनहेल्दी खाना खाते आए थे. 

portrait happy man eating healthy fresh salad bowl

शोध के दौरान देखा गया कि 40 के बाद जिन प्रतिभागियों ने हेल्दी डाइट लेनी शुरू की, उनकी जीवन प्रत्याशा में 10 सालों का अतिरिक्त इजाफा हुआ.

african american man crosses arms chest makes denial gesture refuses eat sugary products sits table with bakery keeps diet

नतीजों में कहा गया कि हेल्दी डाइट लेने से महिलाओं की उम्र 10.8 साल और पुरुषों की उम्र 10.4 वर्ष अतिरिक्त बढ़ गई. 

smiley woman posing medium shot

इसी तरह जिन प्रतिभागियों ने 70 साल के बाद हेल्दी डाइट को नियमित किया, उनकी उम्र में अतिरिक्त 5 साल का इजाफा देखा गया.

pexels cottonbro studio 4676401 1

शोध के नतीजों को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रतिभागियों ने अपने खाने से अनहेल्दी फैट्स, चीनी और नमक को कम कर दिया होगा.

horizontal view fresh cauliflower different foods cooking right side white table

प्रतिभागियों ने फाइबर, विटामिन और मिनरल्स संतुलित मात्रा में लेना शुरू किया होगा और अपने पेट की सेहत का ध्यान रखा होगा.

pexels charan sai 2839553 1

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप लंबा जीना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में चार तरह के फूड्स को जरूर शामिल करना चाहिए.

vegetables from basket wooden table

ये विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर और एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं जिनके पर्याप्त मात्रा में सेवन से हम कई बीमारियों से बचे रहते हैं.

फल-सब्जियां

pexels alexander zvir 2792153

खासकर फैटी फिश जैसे सालमन, मैकेरेल मछली, चाला मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं जो हृदय को स्वस्थ रखती हैं और उम्र बढ़ाती हैं.

मछली

अखरोट, बादाम, काजू जैसे सूखे मेवे और बीज हेल्दी फैट्स, फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स के अच्छे स्रोत होते हैं जिनके सेवन से वजन कम रहता है और हृदय भी स्वस्थ रहता है.

सूखे मेवे और बीज

ब्राउन राइस, किनोआ, साबुत गेहूं के सेवन से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है और पेट संबंधी बीमारियां दूर रहती हैं.

साबूत अनाज

लीन प्रोटीन जैसे मछली, चिकन, बीन्स, दालों के सेवन से शरीर को पर्याप्त प्रोटीन मिल जाता है. ये चीजें हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छी मानी जाती हैं.

प्रोटीन