क्या होगा यदि रोजाना दही खाएंगे? सेहत पर होगा ऐसा असर

18 Apr 2025

By: Aajtak.in

हमारी भारतीय कूजीन में ऐसे बहुत से फूड आइटम्स हैं, जो खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं. आचार, सलाद से लेकर छाछ तक सभी चीजें खाने के साथ खाई जाती हैं. इन्हीं में से एक दही भी होती है, जो सभी को खानी बहुत पसंद होती है. 

Credit: Meta AI

ज्यादातर लोग रोजाना दही खाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोज इसे खाने का आपकी सेहत पर कैसा असर पड़ता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं. 

Credit: Freepik

हर रोज दही खाने से एक-दो नहीं बल्कि कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं, जिनमें बेहतर डाइजेशन, इम्युनिटी और बेहतर स्किन हेल्थ शामिल हैं. 

Credit: Freepik

डाइजेशन में मददगार: दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो लाभकारी बैक्टीरिया होते हैं. ये आपके पेट में हेल्दी बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं. इससे डाइजेशन में सुधार हो सकता है और असुविधा कम हो सकती है.

Credit: Freepik

इम्युनिटी बूस्टर: दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आपकी इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं, जिससे आपके शरीर को इनफेक्शंस और बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.

Credit: Freepik

हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है: दही कैल्शियम और फास्फोरस से भरपूर होता है, जो आपकी हड्डियों और दांतों को मजबूती देते हैं. ये हड्डियों और दातों के लिए जरूरी मिनरल्स माने जाते हैं. 

Credit: Freepik

हार्ट हेल्थ को करता है सपोर्ट: डेली डाइट में दही को शामिल करने से ब्लड प्रेशर कम करने और दिल संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है.

Credit: Freepik

स्किन हेल्थ में करता है सुधार: दही में मौजूद लैक्टिक एसिड एक नेचुरल एक्सफोलिएंट और मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है, जो स्किन की रंगत को बेहतर बनाने में मदद करता है.

Credit: Freepik

डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार: रोजाना दही खाना शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायता कर सकता है, जो डायबिटीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद है.

Credit: Freepik