रोज एक बार जरूर पिएं ये वाली खास चाय, फायदे कर देंगे हैरान

27 May 2025

चाय का सेवन पूरी दुनियाभर में किया जाता है. चाय को अपने खुशबूदार अरोमा और अच्छे टेस्ट के लिए जाना जाता है. भारत में दूध वाली चाय पी जाती है. वहीं, विदेशों में ब्लैक टी पीने का काफी ज्यादा चलन है.

चाय

चाय में अगर आप चाय पत्ती के अलावा कुछ चीजों को मिलाते हैं तो इससे काफी अच्छी खुशबू के साथ ही टेस्ट भी आता है. हरी इलायची ऐसी एक चीज हैं.

हरी इलायची की चाय

हरी इलायची की चाय गर्मियों के मौसम में फायदेमंद साबित होती है. साथ ही,  ये आपकी बॉडी और माइंड के लिए भी लाभकारी साबित होती है.

आज हम आपको हरी इलायची की चाय पीने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं इसके फायदे-

सर्दियों के मौसम में जब सर्दी-खांसी की समस्या आम होती है, तो इलायची की चाय एक बेहतरीन उपाय हो सकती है. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण श्वसन तंत्र को साफ करने में मदद करते हैं और कफ या बलगम को कम करते हैं.

इलायची की चाय दिल की सेहत के लिए कई तरह के फायदे देती है. इलायची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और दिल के ऊतकों को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं.

इलायची की चाय में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत कर सकते हैं. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण इंफेक्शन से लड़ने और शरीर की नेचुरल डिफेंस को मजबूत करने में सहायता करते हैं.

पीरियड्स के दौरान इलायची की चाय पीने से मूड स्विंग, स्ट्रेस और दर्द की समस्या से राहत दिलाने के लिए इलायची की चाय फायदेमंद साबित होती है.

इलायची की चाय श्वसन तंत्र के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है. इसके एंटी इंफ्लेमेटरी  गुण श्वसन तंत्र में इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे सांस लेने में आसानी होती है.