अंबानी फैमिली के इवेंट में ये हीरोइनें दिखीं बेहद खूबसूरत, लूटी लाइमलाइट

NMACC इवेंट

बुधवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में इंटरनेशनल म्यूजिकल शो द साउंड ऑफ म्यूजिक का लॉन्च हुआ. इस दौरान कई सेलेब्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया.

इवेंट में नीता अंबानी को स्पॉट किया गया.

इस दौरान नीता और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने नूडल्स स्ट्रैप वाली Paradiso फ्लोरल मिडी ड्रेस पहनी थी.

इस ड्रेस के साथ राधिका ने डायमंड के टॉप्स,  लॉकेट पहना था. इस दौरान राधिका काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

हम आपको कुछ ऐसी सेलेब्स के बारे में बताने  जा रहे हैं जो इस ईवेंट में काफी खूबसूरत नजर आईं.

हरनाज संधू

 मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने शिमरी मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. डीप नेक, सिल्वर हील्स के साथ हरनाज ने बालों को खुला रखा हुआ था.

तारा सुतारिया

इवेंट में तारा ने लाइट पिंक कलर का फुल लेंथ ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था. इस डीप नेक स्लिट गाउन में तारा काफी खूबसूरत नजर आ रही थी.

काजल अग्रवाल

इवेंट में काजल अग्रवाल ने फुल स्लीव्स वी नेकलाइन वाली रफल ड्रेस पहनी हुई थी. इसके साथ काजल ने सिल्वर और व्हाइट कलर के शूज पहने हुए थे. 

कनिका कपूर

इवेंट में कनिका कपूर ऑरेंज कलर के ब्लेजर और पिंक कलर की पैंट में नजर आईं. अपने इस आउटफिट के साथ कनिका ने पिंक कलर की हील्स कैरी की हुई थी. इस आउटफिट में कनिका काफी एलिगेंट नजर आ रही थीं.