By: Pragya Kashyap

ऐक्ट्रेस ने इतनी आसानी से किया बेहद मुश्किल योग, फैन्स भी हो गए हैरान 

हरलीन सेठी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं.

PC:Instagram

हरलीन को वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के लिए जाना जाता है.

PC:Instagram

हरलीन सेठी बहुत ज्यादा फिटनेस फ्रीक हैं.

PC:Instagram

वो फिट रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं.

PC:Instagram

वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस से जुड़ी अपडेट भी फैन्स को देती रहती हैं.

PC:Instagram

हाल ही में हरलीन ने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.

PC:Instagram

ये तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं जिनमें हरलीन समुद्र तट के किनारे अलग-अलग योगासन करती दिख रही हैं.

PC:Instagram

हरलीन ने इस दौरान नटराजासन और चक्रासन जैसे कई कठिन योगासन किए.

PC:Instagram

इस तस्वीर में हरलीन काफी कठिन माना जाने वाला चक्रासन भी आसानी से करती दिख रही हैं. 

PC:Instagram

हरलीन फिट रहने के लिए अपने खानपान का भी काफी ध्यान रखती हैं और ज्यादातर हेल्दी फूड्स का सेवन करती हैं.

PC:Instagram