By: Pragya Kashyap
ऐक्ट्रेस ने इतनी आसानी से किया बेहद मुश्किल योग, फैन्स भी हो गए हैरान
हरलीन सेठी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं.
PC:Instagram
हरलीन को वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के लिए जाना जाता है.
PC:Instagram
हरलीन सेठी बहुत ज्यादा फिटनेस फ्रीक हैं.
PC:Instagram
वो फिट रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं.
PC:Instagram
वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस से जुड़ी अपडेट भी फैन्स को देती रहती हैं.
PC:Instagram
हाल ही में हरलीन ने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
PC:Instagram
ये तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं जिनमें हरलीन समुद्र तट के किनारे अलग-अलग योगासन करती दिख रही हैं.
PC:Instagram
हरलीन ने इस दौरान नटराजासन और चक्रासन जैसे कई कठिन योगासन किए.
PC:Instagram
इस तस्वीर में हरलीन काफी कठिन माना जाने वाला चक्रासन भी आसानी से करती दिख रही हैं.
PC:Instagram
हरलीन फिट रहने के लिए अपने खानपान का भी काफी ध्यान रखती हैं और ज्यादातर हेल्दी फूड्स का सेवन करती हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
वजन घटाने में मददगार साबित हो सकते हैं बेसन के ये चटपटे स्नैक्स, आज ही डाइट में करें शामिल
दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं श्रद्धा कपूर का खास DIY मेकअप रिमूवर, मिलेंगे कई फायदे
आंखों में हो रही खुजली और जलन, गर्मियों में ये घरेलू उपाय आएंगे काम
दोपहर में खाना खाने के बाद सोना खतरनाक! बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा