9 May 2025
By: Aajtak.in
गर्मी का असर हमारी सेहत और चेहरे पर तो पड़ता ही है, साथ ही इसका असर हमारे बालों पर भी पड़ता है. इस मौसम में हमारे बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं.
By: Aaktak.in
ऐसे में लोग सैलून जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने को मजबूर हो जाते हैं. पर आप चाहें तो महंगे ट्रीटमेंट की जगह घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल अपने बालों के लिए कर सकते हैं.
All Credit: Freepik
चाय पत्ती का पानी उन्हीं में से एक है. कैफीन, टैनिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, इसका पानी बालों को जड़ों से मजबूत कर टूटने से बचाता है.
तो चलिए जानते हैं घर पर चाय पत्ती का पानी हम बालों के लिए कैसे बना सकते हैं और कैसे यूज कर सकते हैं.
चाय पत्ती का पानी आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इसके लिए पहले पानी को उबालें फिर उस उबलते पानी में दो चम्मच चाय पत्ती डालें.
फिर इसे 5-7 मिनट तक उबालने के बाद इसे पूरी तरह ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
बालों को सल्फेट फ्री शैंपू से पहले अच्छे से धो लें. उसके बाद जो आपने चाय का पानी तैयार किया है, उससे अपने बालों का अच्छे से मसाज करें.
मसाज के बाद इसे 20-30 मिनट तक बालों पर रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद किसी कंडीशनर-शैंपू को यूज न करें.
चाय के पानी को आप चाहे तो एसेंशियल ऑयल में मिलाकर भी अपने स्कैल्प पर मसाज कर सकते हैं. इस तरीके को अपनाने से पहले किसी डर्मेटोलॉडिस्ट की सलाह जरूर लें.