11 July 2025
Photo: AI-generated
महिला या पुरुष दोनों की ही सुंदरता उनके बालों से जुड़ी होती है, इसलिए सभी को अपने बालों से बहुत लगाव होता है और वो बालों का खास ख्याल रखते हैं.
Photo: AI-generated
क्लाइमेट जेंच की वजह से हेयर फॉल की समस्या भी समय के साथ बढ़ती जा रही है, जिससे लोग परेशान रहने लगे हैं. हर कोई दोबारा बालों को उगाने के लिए तरह-तरह के घरेलू उपाय कर रहे हैं, जिसमें सबसे पहला नंबर तेल का है.
Photo: AI-generated
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि बालों के लिए तेल सबसे ज्यादा जरूरी है और हमें जड़ों पर समय-समय पर तेल से मालिश करनी चाहिए. कई लोग बाल बढ़ाने और वापस नए बाल उगाने के लिए भी बालों पर जमकर तेल लगाते हैं.
Photo: AI-generated
ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या सच में तेल लगाने से सिर पर बाल वापिस उगने लगते हैं? चलिए जानते हैं कि इस बारे में इंदिरा गांधी को-ऑपरेटिव हॉस्पिटल में थालास्सेरी की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शजीरा बेगम का क्या कहना है?
Photo: AI-generated
डॉ. शजीरा का कहना है कि पूरे बालों पर तेल लगाने से वो कम टूटते हैं इसलिए जड़ों के साथ बालों की लम्बाई पर तेल लगाना सही रहता है.
Photo: AI-generated
सिर पर तेल मालिश करने से लोग रिलेक्स फील करते हैं और ऐसे में नजीरा ने बताया कि जब हम स्कैल्प पर जोर से मालिश करते हैं, तो इससे ब्लड फ्लो ठीक होता है.
Photo: AI-generated
ऑयलिंग से हेयर फॉलिकल्स यानी बालों के रोम तक ब्लड फ्लो होता है, इससे बालों की ग्रोथ बढ़ सकती है लेकिन झड़े हुए बाल वापिस आ सकते हैं, इसका कोई सबूत नहीं है.
Photo: AI-generated
डॉक्टर ने साफ कहा, 'ऐसा कोई वैज्ञानिक में ऐसा कोई रिसर्च नहीं है जो ये दिखाते हों कि सिर पर तेल लगाने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.'
Photo: AI-generated
आप स्कैल्प के नरिशमेंट के लिए ऑयलिंग कर सकते हैं लेकिन यदि आप बाल उगाने के लिए ऑयलिंग कर रहे हैं तो आपको बाल झड़ने के मुख्य कारण को जानना होगा.
Photo: AI-generated