21 august 2024
aajtak.in
जब आपका बच्चा रोता है तो आपको भी तकलीफ होती है. आप पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चा शांत हो जाएं.
बच्चे को शांत कराने के दौरान आप अनजाने में गलत तरीका अपना लेते हैं, जिससे बच्चा और ज्यादा इरिटेट होकर रोने लगता है.
इसको लेकर गाइनी डॉ शेफाली दधीच ने अपने इंस्टाग्राम पर रोते हुए बच्चे को सही तरीके से चुप कराने के कुछ तरीके बताए हैं.
credit: drshaifali_gyne instagram
Snapinstaapp_video_An8zdMsa5JX4YYKdvl-_EENkFuLlRQ0EaX_dpOqCufa8UZCibqWC1H0n3yNz0LW6A9NR71qn0ZhvlVAGE9RF_uJw
Snapinstaapp_video_An8zdMsa5JX4YYKdvl-_EENkFuLlRQ0EaX_dpOqCufa8UZCibqWC1H0n3yNz0LW6A9NR71qn0ZhvlVAGE9RF_uJw
डॉ शेफाली दधीच के मुताबिक आपका बच्चा जब भी लगातार रोए जा रहा है तो उसे चुप करा्ने के लिए ऊपर की तरफ ना उछालें.
जोर-जोर से ऊपर की तरफ उछालने से बच्चा डरने लगता है. इससे वह इरिटेट होकर और ज्यादा रोने लगता है.
इसकी जगह आप बच्चे को धीरे-धीरे दाएं-बाएं की तरफ स्वैगल करें और बच्चे से बात करने की कोशिश करें.
Snapinstaapp_video_An8zdMsa5JX4YYKdvl-_EENkFuLlRQ0EaX_dpOqCufa8UZCibqWC1H0n3yNz0LW6A9NR71qn0ZhvlVAGE9RF_uJw
Snapinstaapp_video_An8zdMsa5JX4YYKdvl-_EENkFuLlRQ0EaX_dpOqCufa8UZCibqWC1H0n3yNz0LW6A9NR71qn0ZhvlVAGE9RF_uJw
ऐसा करने से बच्चा रोना बंद कर देगा और शांत हो जाएगा.
इसके अलावा जब भी बच्चा रोए तो उसे तेज घुनघुने को बजा-बजा कर शांत ना करें.
ऐसा करने से बच्चा इरिटेट होता है. साथ ही उसके कान के नर्व्स पर बुरा असर पड़ता है.
इसकी जगह आप धीमा म्यूजिक लगा सकते हैं. बच्चे से आई कांटेक्ट करने की कोशिश करें. तेज अवाज की जगह धीमी आवाज में उससे बात करें बेबी चुप हो जाएगा.