ग्रीन टी पीने से तोंद होती है अंदर और बर्न होता है फैट? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सच

30 Apr 2025

By: Aajtak.in

पिछले कुछ सालों में ग्रीन टी ने फिटनेस लवर्स के बीच एक खास जगह बनाई है. इसके पोषक तत्वों से ज्यादा इसे लोग वजन घटाने के लिए पीते हैं. 

Credit: Freepik

एक-दो नहीं बल्कि बहुत से लोग मानते हैं कि ग्रीन टी पीने से उन्हें वजन घटाने और पेट की निकली तोंद अंदर करने में मदद मिलती है.

Credit: Freepik

लेकिन लफबरो यूनिवर्सिटी की परफॉर्मेंस न्यूट्रिशनिस्ट बेथन क्राउज का कहना है कि,'ऐसा कोई फूड नहीं है जो फैट बर्न करता हो.'

Credit: Freepik

वह ​कहती हैं कि 'फैट बर्निंग' का मतलब है शरीर में जमा चर्बी को एनर्जी के लिए तोड़ना. यह प्रॉसेस मुख्य रूप से एक्सरसाइज के दौरान होती है, खासकर जब हम लाइट से मीडियम लेवल की एक्सरसाइज करते हैं.

Credit: Freepik

वह कहती हैं कुछ लोग मानते हैं कि ग्रीन टी पीने से फैट बर्न होता है. इसका कारण है ग्रीन टी में मौजूद कैफीन. 

Credit: Freepik

कैफीन शरीर में एड्रेनालिन और नॉरएड्रेनालिन जैसे हार्मोन रिलीज करता है, जो एनर्जी को एक्टिव करते हैं. हालांकि, यह प्रभाव बहुत कम और टेंप्ररेरी होता है.

Credit: Freepik

साइंटिफिक रिसर्च से पता चलता है कि ग्रीन टी पीने से वजन कम करने में कोई खास मदद नहीं मिलती है. यह एक हेल्दी ड्रिंक हो सकती है, लेकिन केवल इसे पीने से वजन नहीं घटेगा.

Credit: Freepik

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो ग्रीन टी पीने के साथ-साथ हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी होगी.  लेकिन खाली ग्रीन टी पीक आप चमत्कार की उम्मीद न करें.

Credit: Pixabay

वजन घटाने के लिए आपको साइकलिंग और वॉकिंग जैसी रोजाना एक्सरसाइज के साथ ही कम कैलोरी वाले और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए.

Credit: Pixabay