शरीर के लिए वरदान है हरी इलायची, सुबह खाने से मिलते हैं इतने फायदे

PC: Getty/Freepik

हरी इलायची का नाम सुनते ही सबसे पहले इलायची की चाय की आती है. वास्तव में यह कई व्यंजनों और मिठाइयों में स्वाद और खुशबू बिखेरती है.

PC: AI/Getty

स्वादिष्ट होने के साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती है. इलायची में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं  जो शरीर को फायदे पहुंचाते हैं.

PC: AI/Getty

हरी इलायची में विटामिन सी और बी 6 के साथ ही राइबोफ्लेविन, नायसिन जैसे कई विटामिन्स और खनिज पाए जाते हैं.

PC: AI/Getty

चूंकि इलायची में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं इसलिए ये आपके डाइजेशन को मजबूत करते हैं. 

PC: AI/Getty

इलायची में डायटरी फाइबर के गुण मौजूद हैं जो पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करते हैं. 

PC: AI/Getty

इसमें मौजूद फ्लेवोनॉइड्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं.

PC: AI/Getty

फ्री रैडिकल्स शरीर में एजिंग को तेज करने और कई खतरनाक बीमारियों को बढ़ाते हैं. ऐसे में इलायची का सेवन आपको जवान दिखने में भी मदद कर सकता है.

PC: AI/Getty

इलायची का सेवन शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक रखता है. 

PC: AI/Getty

इलायची के सेवन के लिए आप पानी में दो से से इलायची के दानों को उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए तो उसे पी लें. सुबह के समय इसका सेवन करना ज्यादा अच्छा है.

PC: AI/Getty

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

PC: AI/Getty