Fatty Liver का संकेत हो सकता है ये लक्षण, जोखिम बढ़ने से पहले खुद ही पहचान लें

14 Apr 2025

फैटी लिवर को लिवर की सूजन भी कहा जाता है. इस स्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानी भी होती है.

हाल ही में गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. वीके मिश्रा ने एक वीडियो में बताया है कि यदि किसी को गॉल ब्लैडर स्टोन है तो वो फैटी लिवर का संकेत हो सकता है.

गॉल ब्लैडर स्टोन के कारण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन ये अक्सर तब बनते हैं जब बाइल फ्लो बनाने वाले केमिकल्स में असंतुलन हो जाता है. पित्ताशय की पथरी का दर्द आम तौर पर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में होता है.

डॉ. वी. के. मिश्रा का कहना है, 'बहुत हद तक गॉल ब्लैडर स्टोन का कनेक्शन फैटी लिवर से हैं. ऐसे में अगर गॉल ब्लैडर स्टोन का संकेत आता है तो ये बताता है कि आपका लिवर किसी परेशानी में हैं.'

'कई रिसर्च में भी पता चला है कि जिन लोगों को गॉल ब्लैडर स्टोन है उन्हें फैटी लिवर होने की संभावना ज्यादा है.'

'स्टडी के अनुसार जिन्हें गॉल ब्लैडर स्टोन है उनमें फैटी लिवर होने की संभावना 3.3% है और जिन्हें गॉल ब्लैडर स्टोन नहीं है उनमें फैटी लिवर होने की संभावना 1% है. लेकिन ऐसा नहीं है कि  गॉल ब्लैडर स्टोन के कारण ही फैटी लिवर होता है.'

'अगर लक्षणों की बात करें तो चाहे टाइप 2 डायबिटीज हो या इन्सुलिन या फिर मोटापा. ये मेटाबॉलिज्म इश्यू  गॉल ब्लैडर स्टोन और फैटी लिवर दोनों का ही रिस्क बढ़ाते हैं.'

डॉ. मिश्रा ने बताया, 'सबसे पहले आपको इंसुलिन रेजिस्टेंस को एड्रेस करने की जरूरत है और अगर आप मोटापे से परेशान है तो इसे कम करने की जरूरत है. इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल का ध्यान रखना होगा. जितना हो सके फिजिकल एक्टिविटी करें.'

बचने के उपाय

'इन सबके अलावा अपनी डाइट का भी ख्याल रखें. अगर आप ज्यादा फास्ट फूड या बाहर का खाना खाते हैं तो आपमें स्टोन बनने की संभावना ज्यादा है.'