वेट लॉस से लेकर डाइजेशन तक में रामबाण है किचन का ये मसाला, गर्मी में रखेगा कूल
हर घर के किचन में पाई जाने वाली सौंफ खाने के अलावा भारत में
सदियों से मसाले के तौर पर भी इस्तेमाल होती आई है.
PC: Getty
येना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
PC: Getty
सौंफ कई गुणों से भरपूर होती है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने, बॉडी वॉटर लेवल बनाए रखने और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती है.
PC: Getty
यह शरीर की सूजन को कम करने में भी लाभदायी मानी जाती है.
PC: Getty
गर्मियों में सौंफ का पानी पीने से आप हाइड्रेटेड रहते हैं और बाहर की चिलचिलाती गर्मी से अपना बचाव कर सकते हैं.
PC: Getty
सौंफ के बीज अपने पाचक गुणों के लिए जाने जाते हैं. खाने के बाद इसका सेवन करने से कब्ज और अपच जैसी परेशानियां दूर होती हैं.
PC: Getty
सौंफ भूख कम करती है और आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराती है जिससे आपको वेट लॉस में मदद मिलती है,
PC: Getty
सौंफ का पानी पीरियड्स पेन से राहत दिलाता है.
PC: Getty
इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स और ऑक्सिडेंट्स आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं.
PC: Getty
ये भी देखें
इन आसान आदतों को अपनाकर आप भी जी सकते हैं लंबी और हेल्दी लाइफ
68 से 55 किलो हुईं 'बिग बॉस' एक्ट्रेस, महज 45 दिनों में आसान टिप्स से घटाया 13kg वजन
50 में 30 की दिखती हैं शिल्पा शेट्टी... नाश्ते में घी, नोनी जूस और खाती हैं ये चीजें
घटाना है वजन और रहना है फिट? तो अपने दिन की शुरुआत करें इन 5 हर्बल चाय से