17 July 2025
Credit: Instagram/ Saraalikhan & Arjun Kapoor
आज के समय में अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल के कारण वजन बढ़ना आम हो गया है. इस बढ़ते वजन से न सिर्फ आम इंसान बल्कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी परेशान रहे हैं.
Credit: Instagram/ Arjun Kapoor
कई सेलेब्स जो कभी अपने बढ़े हुए वजन को लेकर जाने जाते थे अब लोगों के फिटनेस आइकन बन गए हैं. सारा अली खान से लेकर अर्जुन कपूर तक, इन सेलेब्स ने दिखा दिया है कि डिसिप्लिन में रहकर हेल्दी डाइट और सही वर्कआउट से आसानी से वजन कम किया जा सकता है.
Credit: Instagram/Ram Kapoor
तो चलिए जानते हैं कि इन बॉलीवुड स्टार ने अपना बढ़ा हुआ वजन कैसे कम किया.
Credit: Instagram/parineeti chopra
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सारा अली खान का आता है. सारा अली खान जब कॉलेज में थीं, तब वो काफी ज्यादा मोटी थी और उन्हें PCOS की समस्या भी थी.
Credit: Instagram/Saraalikhan
लेकिन सारा ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए उन्होंने जंक फूड से दूरी बनाई, योग किया और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग ली. उन्होंने 49 किलो वेट लॉस किया था.
Credit: Instagram/Saraalikhan
एक्टर राम कपूर जो कभी अपने भारी-भरकम शरीर के लिए जाने जाते थे 30 किलो वजन कम कर हर किसी को चौका दिया था. वजन कम करने के लिए एक्टर ने वर्कआउट के साथ-साथ इंटरमिटेंट फास्टिंग किया था.
Credit: Instagram/Ram Kapoor
सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उन्होंने वजन कम करने के लिए कभी खाना नहीं छोड़ा. बस जंक फूड की जगह प्रोटीन से भरपूर डाइट लेना शुरू किया और भरपूर वर्कआउट किया.
Credit: Instagram/Sonakshi Sinha
अर्जुन कपूर बचपन में काफी मोटा हुआ करते थे. उनका वजन तो 140 Kg तक पहुंच गया था. उन्होंने क्रॉसफिट और प्रोटीन रिच डाइट की मदद से अपना वजन कम किया.
Credit: Instagram/Arjun kapoor
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की कमर का साइज एक समय में 38 था, जिसे उन्होंने वर्कआउट और बैलेंस डाइट की मदद से कम करके 30 तक पहुंचाया.
Credit: Instagram/parineeti chopra