प्रियंका से कटरीना तक... इन सस्ती चीजों से ब्यूटी बढ़ाती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, जानें सीक्रेट

बॉलीवुड सेलेब्स को हमेशा ही लोग फैशन और खूबसूरती के लिए फॉलो करते हैं. 

Credit: Credit name

हर कोई यह जानने में उत्सुक होता है कि एक्टर्स और एक्ट्रेेसेस अपनी स्किन को सुंदर और जवान बनाए रखने के लिए क्या चीजें इस्तेमाल करती हैं.

Credit: Credit name

अगर आपको भी ये जानने की उत्सुकता रहती है तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताएंगे कि आपकी पसंदीदा एक्ट्रेसेस किस तरह अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं. 

Credit: Credit name

सबसे पहले बात करते हैं प्रियंका चोपड़ा की जिन्होंने कई बार ये बताया है कि वो अपनी स्किन पर ग्लो लाने और उसे साफ करने के लिए कई जबरदस्त घरेलू तरीके का इस्तेमाल करती हैं. 

Credit: Credit name

प्रियंका ने एक वीडियो में बताया था कि वो बेसन, नींबू, दूध, हल्दी, चंदन पाउडर और दही से बना उबटन लगाना पसंद करती हैं. ये डेड स्किन को साफ करता है, स्किन को ग्लो देता है और रंग को साफ करता है. 

Credit: Credit name

अनन्या पांडे की सॉफ्ट स्किन का राज हल्दी के गुणों में छिपा है. वो हल्दी को दही के साथ मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाती हैं. 

Credit: Credit name

एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर यह मास्क त्वचा पर चिपकी गंदगी को साफ करता है और ग्लो देता है.

Credit: Credit name

कटरीना कैफ अपनी त्वचा पर ओटमील और शहद का मास्क लगाना पसंद करती हैं जो एक शक्तिशाली एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है और टैनिंग के साथ डेड स्किन को हटाने में भी मदद करता है.

Credit: Credit name

हालांकि इस मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में केवल दो बार ही करना चाहिए क्योंकि इसकी एक्सफोलिएशन पावर आपके चेहरे के प्राकृतिक तेलों को भी हटा सकती है और स्किन को ड्राई कर सकती है.

Credit: Credit name