2 Aug 2025
Photo: AI-generated
हर साल अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. अगर इस साल आप भी इसे स्पेशल बनाना चाहते हैं तो दिल्ली की इन जगहों में से कहीं अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं, जो आपके इस दिन को यादगार बना देंगी.
Photo: AI-generated
दिल्ली में द रॉयल प्लाजा, सीपी में स्काई लाउंज है, जहां आप दिल्ली के शानदान रूफटॉप एक्सपीरियंस के साथ खाने का मजा ले सकते हैं.
Photo:INSTAGRAM/@skyloungedelhi
साकेत की चंपा गली भी दोस्तों के बीच काफी पॉपुलर जगह है. यहां बोहो कैफे और आर्ट कैफे के अलावा इंस्टाग्राम-फ्रेंडली स्ट्रीट मिलने वाली हैं.
Photo:INSTAGRAM/@champagali
अगर आपको थुकपा, मोमोज जैसे तिब्बती डिश के साथ खूबसूरत नजारे भी देखने हैं तो मजनू का टीला में आपको पॉकेट फ्रेंडली रूफटॉप कैफे मिल जाएंगे.
Photo:INSTAGRAM/@amacafedelhi
जीटीबी नगर के पास आप हडसन लेन में बजट फ्रेंडली कैफे में अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं, यहां पर आपको कॉलेज स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगे.
Photo:INSTAGRAM/@zubair._.zuby
ओपन माइक कैफे का लुफ्त उठाने के लिए आप साकेत में मौजूद 'द पियानो मैन' जा सकते हैं. जहां लाइव म्यूजिक, कॉमेडी और दोस्तों की कहानियों के साथ आपका दिन बन जाएगा.
Photo:INSTAGRAM/@whererzeswallows
हौज खास विलेज में कई बेहतरीन कैफे और पब मौजूद हैं, जहां अपने दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं.
Photo:INSTAGRAM/@hauzkhas.social
दिल्ली के बीचों-बीच एक बेहद शांत जगह है और इसे दिल्ली का सेंट्रल पार्क भी कहते हैं, जहां पर आप अपने ग्रुप के साथ सुकूनभरा और इंस्टाग्रामेबल डे आउट कर सकते हैं.
Photo:INSTAGRAM/@sundernurserygardens
दिल्ली के सबसे प्यारे, रोमांटिक और इंस्टाग्रामेबल कैफे में से एक डिग्गिन कैफ है जिसका हर कोना फोटो के लिए डिज़ाइन किया लगता है.
Photo:INSTAGRAM/@diggincafe