नहीं बढ़ेगा वजन, दिखेंगी स्लिम! अपनाएं फ्रेंच महिलाओं के ये ईटिंग टिप्स

9 AUG 2025

Photo: AI-generated

ब्रेड, मक्खन, वाइन और मीठे को वजन बढ़ने का कारण माना जाता है. लेकिन फ्रेंच महिलाओं की डाइट में ये सब शामिल होता है और उसके बावजूद वो लोग मोटे नहीं होते हैं.

Photo: AI-generated

ये कोई मैजिक है या उनकी अलग लाइफस्टाइल? एक इंटरव्यू में फ्रेंच हेल्थ एक्सपर्ट ने दावा किया है कि फ्रेंच लेडीज मजे से खाती हैं और वो कैलोरी नहीं गिनती हैं. क्योंकि वो बोरिंग होता है, इसलिए वो अपने फाइवसेंस से खाती हैं.

Photo: AI-generated

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि फ्रेंच लेडीज आराम से समय लेकर खाती हैं. वो एक बाइट के बाद चाकू और फोर्क नीचे रख देती हैं और हर एक निवाले को अच्छे से चबाकर टेस्ट लेकर खाती हैं.

Photo: AI-generated

अगर आप आराम से बिना किसी टेंशन के खाते हैं तो कुछ निवालों के बाद ही आपकी भूख शांत हो जाती है. फिर आपको ज्यादा खाना खाने की जरूरत महसूस नहीं होती है.

Photo: AI-generated

खाना खाते समय उसकी बनावट और कलर सब चीज पर फोकस करना चाहिए.खाना जब देखने में भी अच्छा लगता है तो आफ ओवरइटिंग से बचते हैं.

देखना

Photo: AI-generated

जब आप खाने की खुशबू को भी महसूस करते हैं तो आप खाने से सेटिस्फाई होते हैं. खाने की स्मेल से ही हमारा मन भर जाता है और हम कम मात्रा में खाना खाते हैं.

सूंघें 

Photo: AI-generated

खाते वक्त मुंह से आने वाली आवाजें खाने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं. हम अपने खाने से सेटिस्फाई होते हैं और इसके अलावा खाते समय प्लेट में रखे खाने को छूकर देखना चाहिए.

सुनना और छुएं

Photo: AI-generated

फ्रेंच महिलाएं खाने को अच्छे से टेस्ट करके उसके हर एक फ्लेवर का मजा भी लेती हैं. क्योंकि ये माइंडफुल ईटिंग को और स्ट्रॉग करता है.

चखना

Photo: AI-generated

खाने के साथ किसी तरह का स्ट्रेस नहीं लेती हैं और उनके डेली रूटीन में वॉक करना शामिल है. उसकी वजह से उनका खाना टाइम से डाइजेस्ट हो जाता है. 

Photo: AI-generated