17 Apr 2024
By: Aajtak.in
शायद ही कोई ऐसा हो जो लंबे बाल पाने की इच्छा न रखता हो. खासतौर से महिलाओं की दिली इच्छा होती है की उनके बाल लंबे, घने और मजबूत हों.
Credit: Freepik
लंबे बाल पाने के लिए सभी न जाने कितने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन प्रोडक्ट्स के साथ ही आपकी डाइट भी इसमें पूरा योगदान देती है.
Credit: Freepik
आजकल सभी की डाइट में ऐसे बहुत से फूड्स हैं, जो खाने में बेशक स्वादिष्ट हो लेकिन हमारी सेहत के लिए खराब होते हैं.
Credit: Freepik
इन फूड्स को खाने से हमारे बालों में ड्राइनेस, ब्रेकेज की समस्या होती है और साथ ही हमारे बाल बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं.
Credit: Freepik
अगर आप लंबे और घने बाल पाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको खाने से बचना चाहिए.
Credit: Freepik
चिप्स जैसे हद से ज्यादा सोडियम(नमक) वाले फूड्स वॉटर रिटेंशन और स्कैल्प में होने वाली समस्याओं का कारण बन सकते हैं. नमकीन स्नैक्स कम खाएं और कम सोडियम वाले फूड आइटम्स अपनी डाइट में शामिल करें.
Credit: Freepik
ब्रेड और पास्ता में मौजूद रिफाइंड कार्ब्स से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है, जिससे बालों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. भरपूर एनर्जी और बेहतर पोषण के लिए साबुत अनाज और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स खाने चाहिए.
Credit: AI
अनहेल्दी फूड्स और कैलोरी से भरपूर तली भुनी चीजें स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकती हैं और आपको हेयर लॉस की समस्या भी हो सकती है. तली भुनी चीजों के बजाय आप बेक्ड या ग्रिल्ड चीजें खा सकते हैं.
Credit: Freepik
हद से ज्यादा कैफीन शरीर और सिर की त्वचा को डिहाइड्रेट कर सकता है और बालों को रूखा बना देता है. कैफीन कम से कम लेने की कोशिश करें और पानी और हर्बल टी के साथ हाइड्रेटेड रहें.
Credit: Freepik
एल्कोहल (शराब) बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी विटामिन और मिनरल्स को कम कर सकती है. ऐसे में शराब का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए और अगर पीते हैं तो पोषक तत्वों और बैलेंस डाइट से विटामिन और मिनरल्स को पूरा कर लेना चाहिए.
Credit: Freepik
प्रोसेस्ड फूड्स में आर्टिफिशियल इंग्रेडिएंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो पोषक तत्वों की कमी का कारण बन सकते हैं. हमें सब्जियां और कम फैट वाले प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खानी चाहिए.
Credit: Freepik