बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये फूड्स, चाणक्य जैसा तेज होगा दिमाग

21 Mar 2025

By: Aajtak.in

सभी माता-पिता अपने बच्चे को सबसे आगे देखना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि उनके बच्चे भी चुटकियों में गणित के सवालों से लेकर मेंटल प्रॉब्लम्स सॉल्व कर पाए.

Credit: Freepik

ऐसे में वे बच्चों की सेहत के लिए चिंतित रहते हैं और शुरुआत से ही उन्हें पोषण से भरपूर ऐसे फूड्स खिलाना चाहते हैं, जो उनका ब्रेन डेवलपमेंट तेजी से हो. 

Credit: Freepik

अगर आप भी उन माता-पिताओं में शामिल हैं तो हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके बच्चे की ब्रेन पावर को बढ़ा सकते हैं. 

Credit: Freepik

अंडे पौष्टिक होते हैं और इनमें ब्रेन पावर को बढ़ाने वाले पोषक तत्व होते हैं. अंडों में कोलीन, विटामिन बी12 और प्रोटीन पाए जाते हैं. कोलीन ब्रेन डेवलपमेंट के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. दिन में दो पूरे अंडे 8 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों को आवश्यक कोलीन प्रदान करते हैं.

अंडे

Credit: Freepik

मछली समेत बाकी सी फूड्स ब्रेन डेवलपमेंट के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इनमें प्रोटीन, जिंक, आयरन, कोलीन, आयोडीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं. लेकिन अपने बच्चे को ऐसे सी फूड्स खिलाने से बचें जिसमें मर्करी ज्यादा हो जैसे टूना और स्वोर्डफिश. 

सी फूड

Credit: Freepik

बहुत ज्यादा मर्करी बच्चे के डेवलपिंग नर्वस सिस्टम पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. 3 साल से कम उम्र के बच्चे हफ्ते में दो से तीन बार 1-औंस सर्विंग सी फूड खा सकते हैं.

Credit: Freepik

माता-पिता अपने बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलने की कोशिश करते हैं. इसका एक कारण यह है कि वे आयरन और फोलेट का एक बेहतरीन से भरपूर होते हैं. रिसर्च में पाया गया है कि जिन बच्चों को पर्याप्त मात्रा में फोलेट मिलता है, उनमें उन बच्चों की तुलना में बेहतर IQ होता है जिन्हें पर्याप्त मात्रा में फोलेट नहीं मिलता. 

हरी पत्तेदार सब्जियां 

Credit: Freepik

आयरन हिप्पोकैम्पस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह दिमाग का वह हिस्सा है जो सीखने और याददाश्त के लिए जिम्मेदार होता है.

Credit: Freepik

बिना चीनी वाला दही ब्रेन डेवलपमेंट में सहायता करने का एक आसान तरीका है. इसमें प्रोटीन, जिंक, कोलीन और आयोडीन जैसे पोषक तत्व होते हैं. बच्चों को थायरॉइड हार्मोन बनाने के लिए आयोडीन की आवश्यकता होती है, जो दिमाग के विकास और न्यूरोलॉजिकल प्रॉसेस के लिए महत्वपूर्ण हैं.

दही 

Credit: Freepik

नट्स, सीड्स और उनसे बनने वाले खाद्य पदार्थ प्रोटीन और जिंक से भरपूर होते हैं. प्रोटीन हेल्दी ब्रेन डेवलपमेंट और याददाश्त के विकास में योगदान देता है. जिंक भी बच्चे के बचपन के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जब उनका दिमाग तेजी से बढ़ रहा होता है. 

नट्स एंड सीड्स

Credit: Freepik

जिंक की कमी आपके बच्चे की ब्रेन ग्रोथ को प्रभावित कर सकती है, जिससे उनकी याददाश्त और सीखने की क्षमता कम हो सकती है.

Credit: Freepik

बीन्स में डेवलपिंग ब्रेन के लिए जिंक, प्रोटीन, आयरन, फोलेट और कोलीन सहित कई लाभकारी पोषक तत्व होते हैं. कुछ प्रकार की बीन्स, जैसे कि राजमा, पिंटो और सोयाबीन में ओमेगा-3 फैटी एसिड की उच्च मात्रा भी होती है. वेजिटेरियंस बच्चों के लिए, बीन्स में मौजूद आयरन और प्रोटीन उन्हें एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं.

बींस

Credit: Freepik