PC: Freepik
लिपस्टिक किसी भी महिला की पर्सनैलिटी और सुंदरता में चार चांद लगा देती है. लेकिन अपने लुक को इन्हैन्स करने के लिए सही कलर की लिपस्टिक का चुनाव जरूरी है.
PC: AI generated
खासतौर पर वर्कप्लेस के लिए, कई महिलाएं ऑफिस जाने के लिए तैयार होते समय गहरे रंग की लिपस्टिक जैसे रेड, डार्क पिंक, मैजेंटा या डार्क ब्राउन कलर का चुनाव कर लेती हैं.
PC: Freepik
जबकि ऑफिस में ज्यादा गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए. ये कलर बहुत लाउड दिखाते हैं.
PC: AI generated
यहां हम आपको कुछ लिपस्टिक के कुछ शेड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें यूज कर आप अपने वर्कप्लेस पर सुंदर और ग्रेसफुल दिख सकती हैं.
PC: AI generated
ऑफिस के लिए जाते वक्त आमतौर पर लाइट शेड्स की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि वर्कप्लेस पर ये आपको ग्रेसफुल और प्रोफेशनल लुक देती है.
PC: AI generated
न्यूड कलर्स ऑफिस के लिए सबसे सूटेबल और क्लासिक ऑप्शन है. आजकल Nude कलर की डिमांड भी काफी ज्यादा है. ये रंग हर मौके और हर किसी तरह के स्किनटोन पर खूब फबते हैं.
pc: unsplash
आप ऑफिस के लिए लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं क्योंकि ये आपको नैचुरल और डिसेंट लुक देती है.
PC: AI generated
इसके अलावा आप पीच कलर की लिपस्टिक भी चुन सकती हैं. इसे लगाकर आप क्लासी लग सकती हैं और ये रंग हर किसी पर सूट करता है.
PC: AI generated
अगर आपको लगता है कि आपके फेस पर लाइट शेड खिलकर नहीं आता तो आप ऑफिस के लिए कोरल कलर की लिपस्टिक चूज कर सकती हैं क्योंकि ये रंग ना ज्यादा लाइट होता है और ना ही बहुत ज्यादा लाउड दिखता है.
PC: AI generated
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.
PC: AI generated