उम्र से छोटा दिखने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी सीक्रेट! कई इंफ्लूएंसर्स भी कर रहे फॉलो

30 july 2025

Photo: Instagram/@byzareefa

30 साल के बाद चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान दिखने लगते हैं और उन्हें ठीक करने के लिए लोग महंगी क्रीम और ट्रीटमेंट ले रहे हैं. हालांकि ये ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ हानिकारक भी हो सकते हैं.

Photo: AI-generated

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं और उन्हे छुपाने के लिए  लोग एंटी रिंकल इंजेक्शन लगवाने लगते हैं. मगर एक वेलनेस इन्फ्लुएंसर जरीफा ने एक घरेलू तरीका बताया है, जिससे आप 20 साल जवां लग सकती हैं. 

Photo: Instagram/@byzareefa

34 साल वेलनेस इन्फ्लुएंसर जरीफा ने इंस्टाग्राम पर अपने 1.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अपना एंटी एजिंग सीक्रेट का खुलासा किया है. 

Photo: Instagram/@byzareefa

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'घरेलू नुस्खों से अपनी उम्र उलट दी.'

video: Instagram/@byzareefa

सबसे पहले वो एक बड़ा चम्मच अलसी का आटा लेती हैं और उसमें आधा कप उबलता हुआ पानी मिलाती हैं.

Photo: AI-generated

इस फेसमास्क को लगाने के बाद जरीफा की स्किन ग्लास की तरह हो गई है.

Photo: Instagram/@byzareefa

दरअसल, फ्लैक्स सीड्स में भरपूर फाइबर होता है और इसके अलावा ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और लिग्नान जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.

Photo: AI-generated

स्किन पर फ्लैक्स सीड्स लगाने कई फायदे होते हैं, जैसे ये स्किन को हाइड्रेट रखता है. इससे चेहरे पर चमक आती है और ये स्किन को हेलदी रखता है, साथ ही झुर्रियों से भी छुटकारा दिलाने में मददगार है.

Photo: AI-generated

फ्लैक्स सीड्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मुहासों और फेस पर होने वाली पिगमेंटेशन को कम करता है.

Photo: AI-generated