फैटी लिवर बीमारी के ये हैं शुरुआती संकेत, दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान

6 Dec 2023

Credit: Getty images

फैटी लीवर डिसीज का सबसे आम कारण मोटापे के कारण लिवर में एक्स्ट्रा फैट का जमाव या फिर आंत फैट की अतिरिक्त मात्रा होती है.  

फैटी लिवर डिसीज

Credit: Instagram

फैटी लीवर डिसीज में पेट के अंदर और आसपास फैट जम जाता है. आमतौर पर, यह फैट देखने से ही पता चल जाता है. इसके कारण कुछ लोगों को पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस होने लगता है. 

पेट में होता है दर्द

Credit: Instagram

सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के हेपेटोलॉजी विभाग के डायरेक्टर और कंसल्टेंट डॉ. आकाश शुक्ला कहते हैं, 'अगर पतले लोगों का अल्ट्रासाउंड किया जाए तो कभी-कभी उन लोगों को भी फैटी लिवर की समस्या हो सकती है.'

Credit: Instagram

पतले लोगों को नॉन-अल्कोहलिक फैटी लीवर डिसीज हो सकती है और इसका कारण अधिक फ्रुक्टोज का सेवन, प्रोटीन कुपोषण (क्वाशियोरकोर), स्टीटोजेनिक दवाओं (एमियोडेरोन), टैमोक्सीफेन, मेथोट्रेक्सेट, प्रेडनिसोलोन का प्रयोग आदि.

Credit: Instagram

लेकिन ऐसे में हर कोई शॉक्ड रह जाता होगा कि पतले लोगों को फैटी लिवर क्यों हुआ? स्लिम लोगों को फैटी लीवर क्यों हुआ है. इसके चार कारण हो सकते हैं. जैसे

Credit: Instagram

शराब का सेवन के कारण पतले लोगों में भी फैटी लिवर की समस्या हो सकती है. इसका कारण है शराब की कैलोरी ब्लैंक कैलोरी होती है और यह काफी जल्दी फैट में कन्वर्ट होती है.

शराब का सेवन

Credit: Instagram

यदि किसी के शरीर में लीन मसल्स मास अधिक होता है तो मसल्स कैलोरी बर्न कर देती हैं जिससे फैटी लिवर का खतरा नहीं होता. लेकिन जिसमें मसल्स कम हैं और वह एक्स्ट्रा कैलोरी लेता है तो उसे भी फैटी लिवर का खतरा होता है.

मांसपेशियों की कमी

Credit: Instagram

डॉ. शुक्ला कहते हैं, 'जिन लोगों में आनुवंशिक रूप से फैटी लिवर की प्रवृत्ति होती है, उन्हें सामान्य बीएमआई के साथ भी फैटी लीवर हो सकता है. इसके साथ उन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और कैंसर का खतरा भी हो सकता है.

आनुवांशिक कारण

Credit: Instagram

फैटी लिवर, विल्सन डिसीज की तरह एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर भी हो सकता है. इसलिए यदि कोई काफी पतला है तो उसे भी डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराना चाहिए.

मेटाबॉलिक डिसऑर्डर

Credit: Instagram