फैट से फिट हुईं 54 साल की साउथ एक्ट्रेस, वेट लॉस के लिए इन 3 चीजों को बताया जरूरी

12 AUG 2025

Photo: instagram/@khushsundar

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने 54 साल की उम्र में 20 किलो वजन घटाया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है.

Photo: instagram/@khushsundar

इस उम्र में उन्होंने अपनी फिटनेस से फैंस को शॉक्ड  कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने कई चोटों के बावजूद हार नहीं मानी और अपना वजन कम करने में वो सफल रहीं.

Photo: instagram/@khushsundar

दरअसल हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की थीं. फोटो के कैप्शन में खुशबू ने लिखा, 'बैक टू द फ्यूचर' और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

Photo: instagram/@khushsundar

खुशबू को अचानक से फिट देख लोग कहने लगे थे कि उन्होंने दवाइयों का सहारा लिया है, मगर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि वजन कम करने का कोई शॉर्टकट नही हैं.

Photo: instagram/@khushsundar

उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए केवल डिसिप्लिन, कंसिस्टेंसी और मन का इरादा होना सबसे जरूरी है. 

Photo: instagram/@khushsundar

खुशबू ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो रोजाना सुबह वर्कआउट करती हैं और शाम को भी वॉक करती हूं.

Photo: instagram/@khushsundar

खुशबू ने वजन करने का सारा क्रेडिट माइंडफुल इटिंग और वर्कआउट को दिया है. उनका कहना है कि वो सोच समझकर खाती हैं और इससे कम करने में काफी फायदा मिला है.

Photo: instagram/@khushsundar

खुशबू ने बताया कि वेट लॉस जर्नी के दौरान उन्होंने मीठे और रिफाइंड फूड्स से परहेज किया. जबकि वो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर ब्रेकफास्ट (नाश्ता) करती थीं.

Photo: instagram/@khushsundar

एक्ट्रेस ने इस दौरान सफेद चीजों को जैसे चीनी, मैदा, चावल को डाइट में शामिल नहीं किया. वो दालें और साबुत अनाज खाती थीं, क्योंकि उनका कहना है कि खाना स्वाद के लिए नहीं शरीर के लिए भी खाना चाहिए.

Photo: AI-generated