22 Apr 2024
Credit: Instagram
वजन को मेंटेन रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से सीधा जुड़ा होता है.
Credit: Instagram
सही वजन बनाए रखने से आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, जैसे. हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, थायरॉइड असंतुलन आदि.
Credit: Instagram
जब वजन कंट्रोल में होता है तो शरीर हल्का और एक्टिव लगता है, थकान कम होती है और दिनभर एनर्जेटिक फील होता है.
Credit: Instagram
ऐसा ही किया एक ब्राजील की लड़की ने क्योंकि अधिक वजन के कारण उसके जोड़ों में दर्द होने लगा था और उसे कोई भी कपड़े सही फिटिंग के नहीं मिलते थे.
Credit: Instagram
वजन कम करने वाली लड़की का नाम ड्रिएली रिबेरो है जो 28 साल की है.
Credit: Instagram
ड्रिएली ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उसका वजन 110 किलो हो गया था और फरवरी 2024 से नबंबर 2024 के बीच यानी 9 महीने में उसने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया.
Credit: Instagram
ड्रिएली ने वजन कम करने के लिए सबसे सिंपल और बेसिक तरीका आजमाया था. ड्रिएली ने वेट लॉस के लिए जिम जाना शुरू किया था और खूब पैदल चलना शुरू कर दिया था.
Credit: Instagram
ड्रिएली खाने में सिर्फ घर का बना खाती थीं. वह दिन में 3 बार खाती थीं और प्रोटीन वाली चीजों को अधिक शामिल करती थीं.
Credit: Instagram
खाने में चिकन, मटन, अंडे, प्रोटीन, सलाद, पनीर खाती थीं. इसके अलावा ब्रेड, चावल और कुकीज डाइट में शामिल थीं.
Credit: Instagram