11 June 2025
By: Aajtak.in
फरदीन खान एक बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से सिल्वर स्क्रीन पर अक्सर धमाल मचाया है.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
बॉलीवुड में शानदार वापसी करने के साथ ही इन दिनों फरदीन खान अपने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन के चलते सुर्खियों में हैं.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
एक्टर ने 51 साल की उम्र में 102 किलो से घटाकर अपना वजन 78 किलो कर लिया है. इस वेट लॉस से फरदीन ने अपने फैंस को हैरान कर दिया है और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
एक फिट शरीर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था और 51 वर्षीय फरदीन खान इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि कैसे उन्होंने वजन घटाने और फिट बॉडी पाने के लिए अपनी जिंदगी में बदलाव किए.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
एक पुराने इंटरव्यू में फरदीन ने बताया कि कैसे उन्होंने 6 महीनों में 18 किलो वजन घटाया था. फरदीन ने यह भी बताया कि उन्होंने 2010 में बॉलीवुड से ब्रेक लेने का फैसला किया था और लंदन चले गए थे.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
इस ब्रेक के दौरान साल 2016 में इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
2020 वह साल था जब उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव किए और अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू किया.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
फरदीन ने कहा, 'मैं शारीरिक रूप से 25 साल का महसूस करना चाहता था. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आपका शरीर कमजोर होने लगता है. मैं फिर से अच्छा महसूस करना चाहता था. इसके लिए आपको शरीर और दिमाग के बीच संबंध को समझना जरूरी है.'
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
उनके मुताबिक, इसके बाद उन्होंने सही और हेल्दी खाना खाना शुरू किया और इसे सही वर्कआउट के साथ पेयर किया. उन्होंने उन छह महीनों में 18 किलो वजन घटाया था.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
हाल ही में, साइरस ब्रोचा के साथ एक इंटरव्यू में, फरदीन खान ने अपने वजन घटाने के बारे में विस्तार से बताया.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
उन्होंने कहा कि उनका वजन कभी 102-103 किलो था, लेकिन अब उनका वजन 78 किलो है, यानी उन्होंने 25 किलो वजन घटाया है.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan
प्रोफेशनल मदद से, फरदीन ने अपनी लाइफ को ज्यादा बैलेंस तरीके से जीना शुरू किया, जिससे उनकी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव आया और वह ट्रांसफॉर्मेशन करने में सफल रहे.
Credit: Instagram/@fardeenfkhan