26 march 2025
डायबिटीज लाइफस्टाइल संबंधित बीमारी है. यह बॉडी के कई अंगों को प्रभावित कर सकती है.
क्या आपको पता है डायबिटीज के लक्षण आंखों में भी दिखाई दे सकते हैं.
अगर आंखों पर दिख रहे इन लक्षणों को समय पर पहचाना जाए तो डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.
साथ ही आंखों की रोशनी को भी समय रहते बचाई जा सकती है.
हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण आंखों की छोटी ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचता है, जिससे लेंस में सूजन आ सकती है.
डायबिटीज के मरीजों में समय से पहले मोतियाबिंद होने का खतरा बढ़ जाता है. यह लेंस के धुंधला होने का संकेत हो सकता है.
लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर लेवल रहने से आंखों में सूजन, जलन या पानी निकलने की समस्या हो सकती है.
अगर आपके चश्मे का नंबर तेजी से बदल रहा है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है.
अगर आपकी आंखों में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो समय रहते डायबिटीज का टेस्ट जरूर करा लें.