gettyimages 823349870 170667a

ऑफिस में चेयर पर बैठे-बैठे करें ये हल्के-फुल्के एक्सरसाइज, रहेंगे फिट

AT SVG latest 1

Credit: Getty

g68ae97810 1702999602

ऑफिस में लंबे समय तक डेस्क पर बैठे रहना आपके हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

gettyimages 1189508152 170667a

लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने के चलते रीढ़ की हड्डी पर काफी दबाव पड़ता है.

g2aff72556 1702999655

इससे कमर दर्द और पीठ दर्द की समस्या से आपको जुझना पड़ सकता है.

gettyimages 1191082005 170667a

हम आपको उन एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे जिसे आप डेस्क पर बैठे-बैठे अपनी फिटनेस को इंप्रूव कर सकते हैं.

gettyimages 1166079285 170667a

आप बैठे-बैठे डेस्क पुश अप्स और चेयर स्कॉट और साइड बॉडी स्ट्रेच अप एक्सरसाइज आराम से कर सकते हैं.

gettyimages 1301604642 170667a

इसके अलावा गर्दन और कलाई की एक्सरसाइज भी आराम से चेयर पर बैठे-बैठे कर सकते हैं.

gettyimages 1298116393 170667a

 सोल्डर को स्ट्रेच कर अपने कंधे को आराम पहुंचा सकते हैं.

gettyimages 913812224 170667a

डेस्क पर बैठे-बैठे आप ब्रीथिंग एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. इससे आपकी एकाग्रता बढ़ेगी.

gettyimages 1290346442 170667a

आप चेयर पर बैठे-बैछे लोअर बैक स्ट्रेच भी कर सकते हैं. इससे आपके बॉडी के बैक के हिस्सों को आराम पहुंचेगा.