PC: freepik/getty
लिवर हमारे शरीर के उन अंगों में एक है जो हमें स्वस्थ रखने के लिए बहुत काम करता है.
PC: freepik/getty
खाना पचाना, उससे मिले पोषण को एब्जॉर्ब करने में मदद करना, टॉक्सिंस निकालना और इम्युनिटी बनाए रखने समेत बॉडी के कई फंक्शन्स की जिम्मेदारी लिवर की होती है.
PC: freepik/getty
लेकिन हम जाने-अनजाने लिवर की हेल्थ को गंभीरता से नहीं लेते हैं जिसकी वजह से लिवर को काफी डैमेज होता है.
PC: freepik/getty
शराब पीने से लिवर सड़ जाता है, ये बात तो सभी को पता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो शराब नहीं पीते उनका लिवर क्यों खराब हो जाता है.
PC: freepik/getty
दरअसल शराब के अलावा कुछ ऐसी चीजें है जो लिवर को डैमेज करती हैं. यहां हम आपको उन्हीं तीन चीजों के बारे में बता रहे हैं.
PC: freepik/getty
हार्वड हेल्थ के एक अध्ययन में पाया हया कि नियमित रूप से फास्ट फूड का सेवन ( जो आपकी डेली कैलोरी इनटेक का 20% या उससे अधिक है) तो इससे आपको फैटी लिवर डिसीस होने का खतरा होता है.
PC: freepik/getty
खासकर उन लोगों में जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज या मोटापे की समस्या है. फास्ट फूड में सैचुरेटेड फैट, एक्स्ट्रा चीनी और ऐसे तत्व होते हैं जो मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर डालते हैं.
PC: freepik/getty
इसी तरह प्रॉसेस्ड मीट जो हैम, बेकन, हॉट डॉग और सॉसेज जैसी चीजों में होता है, वो भी लिवर के लिए खतरनाक होता है.
PC: freepik/getty
ज्यादा मात्रा में लंबे समय तक रिफाइंड शुगर यानी सफेद चीनी का सेवन लिवर में फैट बिल्ड अप करता है जिससे लिवर को नुकसान पहुंचता है.
PC: freepik/getty
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
PC: freepik/getty