इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 43 साल के हैं लेकिन उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान हाशमी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और 6 पैक एब्स बनाए हैं.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)जो लोग बोलते हैं कि अधिक उम्र होने पर एब्स बनाना और मेंटन करना मुश्किल है, इमरान उनके लिए उदाहरण हैं.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान हाशमी ''टाइगर 3' मूवी में नजर आने वाले हैं इसलिए वह अपनी फिटनेस पर अधिक काम कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान हाशमी अभी फिटनेस कोच मिहिर सिंह (Miihier Singh) के अंडर में रहकर फिटनेस ट्रेनिंग करते हैं.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान की डाइट और वर्कआउट प्लान मिहिर ही करते हैं.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान हफ्ते में 5-6 दिन वेट ट्रेनिंग करते हैं जिससे उन्हें मसल्स मास मेंटेन करने और बॉडी शेप में रखने में मदद मिलती है.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान के वर्कआउट रूटीन में कार्डियो, HIIT और फंक्शनल ट्रेनिंग भी शामिल होता है.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान को साइकिलिंग करना काफी पसंद है. समय मिलने पर वह आउटडोर साइकिलिंग भी करते हैं.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान अपनी डाइट में प्रोटीन रिच फूड्स शामिल करते हैं. पनीर, चिकन, सलाद, व्हे प्रोटीन शेक, नट्स, पीनट बटर आदि शामिल होता है.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)इमरान रिकवरी के लिए कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद भी लेते हैं.
(Credit: Instagram/emraanhashmi)