17 January 2023 By: Aajtak.in

इमरान हाशमी ने 43 साल की उम्र में बनाए एब्स, लेते हैं ऐसी डाइट

43 साल के हैं इमरान

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 43 साल के हैं लेकिन उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान हाशमी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और 6 पैक एब्स बनाए हैं.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

जो लोग बोलते हैं कि अधिक उम्र होने पर एब्स बनाना और मेंटन करना मुश्किल है, इमरान उनके लिए उदाहरण हैं.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान हाशमी ''टाइगर 3' मूवी में नजर आने वाले हैं इसलिए वह अपनी फिटनेस पर अधिक काम कर रहे हैं.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान हाशमी अभी फिटनेस कोच मिहिर सिंह (Miihier Singh) के अंडर में रहकर फिटनेस ट्रेनिंग करते हैं.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान की डाइट और वर्कआउट प्लान मिहिर ही करते हैं.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान हफ्ते में 5-6 दिन वेट ट्रेनिंग करते हैं जिससे उन्हें मसल्स मास मेंटेन करने और बॉडी शेप में रखने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान के वर्कआउट रूटीन में कार्डियो, HIIT और फंक्शनल ट्रेनिंग भी शामिल होता है.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान को साइकिलिंग करना काफी पसंद है. समय मिलने पर वह आउटडोर साइकिलिंग भी करते हैं.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान अपनी डाइट में प्रोटीन रिच फूड्स शामिल करते हैं. पनीर, चिकन, सलाद, व्हे प्रोटीन शेक, नट्स, पीनट बटर आदि शामिल होता है.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)

इमरान रिकवरी के लिए कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद भी लेते हैं.

(Credit: Instagram/emraanhashmi)