Bigg Boss OTT 2 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव सीजन 2 के विनर बन चुके हैं.
एल्विश की पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें 15 मिनट में 280 मिलियन व्यूज मिले और उन्हें जीत मिली.
Credi: GoFundME
एल्विश की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. फैंस उनके लुक और पर्सनैलिटी के भी काफी फैन हैं.
Credi: GoFundME
एल्विश हर तरह की गेटअप और ड्रेस में काफी हैंडसम लगते हैं. इसका कारण है उनकी फिटनेस.
Credi: GoFundME
स्लिम बॉडी वाले 26 साल के एल्विश फिटनेस के लिए जिम में कुछ एक्सरसाइज करते हैं जिससे उन्होंने अपने आपको मेंटेन किया हुआ है.
Credi: GoFundME
एल्विश काफी हैवी वेट से डेडलिफ्ट करते हैं. यह कंपाउंड एक्सरसाइज है जिससे काफी अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न होती है.
Credi: GoFundME
स्क्वॉट्स मुख्य रूप से लोअर बॉडी एक्सरसाइज है. इसे करने से लेग मसल्स टोन होते हैं और उन्हें अच्छा शेप मिलता है.
Credi: GoFundME
बेंच प्रेस एक्सरसाइज चेस्ट के लिए होती है. इससे चेस्ट मसल्स का मसल मास बढ़ता है और शेप मिलता है.
Credi: GoFundME
ट्राइसेप्स डंबल ओवरहेड प्रेस एक्सरसाइज मुख्य रूप से ट्राइसेप्स (हाथ का पिछला हिस्सा) की एक्सरसाइज है. इससे हाथ की चौड़ाई भी बढ़ती है.
Credi: GoFundME
लेट पुल डाउन एक्सरसाइज, बैक के लिए होती है. इससे बैक लेट्स मसल्स को शेप मिलता है और कैलोरी बर्न होती है.
Credi: GoFundME
पुशअप सबसे बेसिक एक्सरसाइज है. इससे मुख्य रूप से चेस्ट मसल्स पर टेंशन क्रिएट होती है.
Credi: GoFundME
पुलअप एक्सरसाइज बैक के लिए होती है लेकिन इसे करते समय पूरे शरीर पर लोड आता है और बैक की चौड़ाई बढ़ती है.
Credi: GoFundME