By: Aajtak.in
कोहनी के कालेपन से परेशान? छिपाएं नहीं, इन 4 आयुर्वेदिक तरीकों से करें इलाज
कई बार आपकी कोहनी का कालापन शर्मिंदगी का कारण बन जाता है.
आयुर्वेद में कई ऐसे असरदार उपायों के बारे में बताया गया, जो कालेपन को दूर करने में मददगार हैं.
कोहनी का कालापन खत्म करने में नींबू रस असरदार है, नेचुरल ब्लीचिंग की शक्ति वाला नींबू स्किन पर जमे मैल को आसानी से उतार देता है.
कालेपन को हटाने के लिए नींबू का रस उस जगह लगा लें और 10 मिनट बाद धो लें, जब तक असर न दिखे, तब तक इस उपाय को रोज करें.
कोहनी का कालापन हटाने के लिए कोकोनट ऑयल की मदद भी आप ले सकते हैं
कालापन हटान के लिए गोले के तेल को कोहनी पर लगाकर एक घंटा छोड़ दें, फिर इसे पानी से धो लें.
कोहनी का कालापन हटाने के लिए दूध और हल्दी का पेस्ट बनाएं और उसे कोहनी पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर उसे धो लें.
कोहनी का कालापन हटाने में एलोवेरा भी काफी असरदार है. इसे 20 से 30 मिनट तक कोहनी पर लगाएं, फिर धो लें.
कोहनी के कालेपन पर जब तक फर्क न दिखे तब तक रोज एलोवेरा के इस उपाय को किया जा सकता है.
ये भी देखें
तृप्ति डिमरी जैसी फिटनेस पाने के लिए ये है उनका रूटीन, कर सकते हैं फॉलो
मुहांसें कर रहे हैं परेशान? तो आज ही कराएं ये फेशियल...स्किन हो जाएगी क्लियर
पैदल चलकर भी आसानी से घटा सकते हैं वजन, बस ये बातें ध्यान में रखें
आंखों में हो रही खुजली और जलन, गर्मियों में ये घरेलू उपाय आएंगे काम