24 June 2025
By: Aajtak.in
लड़कियों को हर महीने पीरियड्स का दर्द झेलना पड़ता है.
Credit: AI
उनके पेट से लेकर कमर तक में भयंकर दर्द होता है, जिसे सहन कर पाना बहुत मुश्किल होता है.
Credit: AI
अगर आप भी इस दर्द से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लाए हैं, जो ना केवल सस्ते हैं बल्कि आपको बहुत आराम भी देंगे.
Credit: AI
पीरियड्स के दिनों में पेट के निचले हिस्से पर अच्छी तरह से एसेंशियल ऑयल लगाकर मसाज करें. लैवेंडर, मार्जोरम, क्लैरी सेज, दालचीनी, लौंग और गुलाब जैसे एसेंशियल ऑयल्स से धीरे-धीरे मालिश करने पर आपको दर्द में आराम पड़ेगा.
Credit: AI
अपनी डाइट में चिया सीड्स, तिल के बीज, अलसी के बीज शामिल करें. पीरियड्स की ऐंठन और दर्द से आराम पाने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, पपीता, दही, शिमला मिर्च और खीरे को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
Credit: AI
कई योग आसन हैं, जो शरीर को आराम देते हैं और पीरियड्स के दर्द-परेशानी को कम करते हैं. इनमें स्फिंक्स पोज, सपोर्टेड चाइल्ड पोज, रिक्लाइंड बटरफ्लाई पोज, दीवार पर पैर ऊपर उठाना शामिल हैं.
Credit: AI
पीरियड्स के दौरान अपने शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हर्बल टी पीना है. आप दालचीनी, अदरक, हल्दी और शहद की हर्बल चाय पी सकते हैं. ग्रीन टी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द के दौरान बहुत शांति देते हैं.
Credit: AI
दर्द को कम करने का एक और प्रभावी तरीका गर्म पानी से सिकाई करना है. दर्द से राहत पाने के लिए आप पेट या पेट के निचले हिस्से के आसपास हीटिंग पैड लगाकर उससे सिकाई कर सकते हैं.
Credit: AI