बुढ़ापे में भी मजबूत रहेंगी हड्डियां अगर 30 के बाद खाना शुरू कर दिए ये 5 फूड्स

30 की उम्र के आते-आते हमारा बोन मास अपने चरम पर पहुंच जाता है. इसके बाद हमारा बोन मास कम बनता है जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.

Credit- Freepik

कमजोर हड्डियों के कारण कम उम्र में ही हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस हो जाती है. ये समस्या अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलती है क्योंकि महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा कम बोन टिश्यू होते हैं.

Credit- Freepik

हड्डियों की कमजोरी से बचने के लिए 30 की उम्र के आसपास हमें अपनी डाइट में 5 फूड्स की मात्रा बढ़ा देना चाहिए ताकि हड्डियां मजबूत बनी रहें. समय रहते ऐसा करने से बुढ़ापे में भी हमारा शरीर मजबूत बना रहता है.

Credit- Freepik

हड्डियों की बीमारी से बचने के लिए अपनी डाइट में कैल्शियम और विटामिन D से भरपूर फूड्स को शामिल करें. नियमित रूप से दूध, दही, पनीर आदि का सेवन करें जिससे हड्डियां मजबूत रहें.

डेयरी प्रोडक्ट्स

Credit- Freepik

पालक, अलग-अलग तरह की साग कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन के का अच्छा स्रोत होती हैं. विटामिन के प्रोटीन के बनने में सहायक होता है जो हड्डियों के मेंटेनेंस के लिए जरूरी तत्व है.

हरी पत्तेदार सब्जियां

Credit- Freepik

साल्मन, बांगड़ा, चाला जैसी मछलियां ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन D से भरपूर होती हैं. ये दोनों ही तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसलिए हफ्ते में कम से कम दो बार डाइट में इन मछलियों को शामिल करें.

मछली

Credit- Freepik

हड्डियों की मजबूती के लिए नियमित रूप से बादाम खाएं क्योंकि इसमें कैल्शियम होता है. वहीं, चीया सीड्स, तीसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है और ये सभी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं.

नट्स और सीड्स

Credit- Freepik

फोर्टिफाइड फूड्स यानी ऐसे फूड्स जिनमें कृत्रिम तौर पर पोषक तत्व मिलाए गए हैं. कैल्शियम और विटामिन डी से फोर्टिफाइनड अनाजों का सेवन करना हड्डियों को मजबूत करने का अच्छा विकल्प है. 

फोर्टिफाइड फूड्स

Credit- Freepik

बढ़ती उम्र में भी हड्डियां मजबूत बनी रहें, इसके लिए वजन संतुलित रखें, स्मोकिंग से दूर रहें और नियमित तौर पर एक्सरसाइज करें.