क्या आप भी सुबह-शाम चाय के साथ खाते हैं ब्रेड, बिस्किट या रस्क, एक्सपर्ट ने बताए नुकसान

PC: AI/Freepik

चाय भारतीयों के लिए केवल एक ड्रिंक नहीं बल्कि एक इमोशन यानी भावना है. 

PC: AI/Freepik

खुशी, गम, थकान, आराम, सिर में दर्द जैसे कई मौकों और स्थितियों में लोग चाय की चुस्की लगाना नहीं भूलते हैं. 

PC: AI/Freepik

लेकिन चाय के साथ कई लोग बिस्किट, रस्क, समोसे, पकोड़े या नमकीन जैसे कई स्नैक्स का भी सेवन करते हैं. वहीं, कई लोगों का सुबह का नाश्ता भी चाय बिस्किट या रस्क पर टिका होता है.

PC: AI/Freepik

अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपनी सेहत से प्यार नहीं है. 

PC: AI/Freepik

चाय के साथ रस्क, बिस्किट, समोसे और पकोड़े खाना आमतौर पर अनहेल्दी माना जाता है क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट, चीनी और फैट की मात्रा अधिक होती है क्योंकि ये चीजें मैदा और चीनी से बनी होती हैं.

PC: AI/Freepik

भारत की तरह ही वेस्टर्न सोसाइटी में भी आमतौर पर नाश्ते में मीठी और मैदे से बनीं चीजें जैसे ब्रेड, पैनकेक्स, croissant, मफिन्स, डोनट या वफल खाते हैं. 

PC: AI/Freepik

न्यूयॉर्क की सर्टिफाइड पोषण विशेषज्ञ रॉबिन डेसिको ने फॉक्स न्यूज को बताया, बेक्ड फूड लंबे समय तक खाना ठीक नहीं है. ऐसा कुछ चुनें जो मेवों और बीजों से बना हो, जिसमें प्रोटीन अधिक हो और जो शुगर को स्थिर रखने के लिए आपको फाइबर प्रदान करता हो.

PC: AI/Freepik

 हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि डीप फ्राईड फूड्स जैसे समोसे या पकोड़े हफ्ते में 1 से 2 बार कम क्वांटिटी में खाए जा सकते हैं. 

PC: AI/Freepik

वहीं, बिस्किट और रस्क के 1 से 2 पीस दिन में खाए जा सकते हैं लेकिन वो मैदा के नहीं बल्कि गेहूं या किसी और अनाज के होने चाहिए. 

PC: AI/Freepik

चाय के साथ आप चाहें तो मखाना को स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं. आप इन्हें रोस्ट करते या फिर चाट बनाकर खा सकते हैं. 

PC: AI/Freepik

इसके अलावा बेसन का चीला, खाखरा या फिर ढोकला जैसे ऑप्शन भी हेल्दी होते हैं. 

PC: AI/Freepik

भेलपुरी, स्प्राउट्स चाट, कॉर्न चाट या फिर चने की चाट भी टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन्स हैं. 

PC: AI/Freepik

इस खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.