gettyimages 1190794335 170667a

रोज सुबह खाएं भीगे हुए अंजीर, नस-नस में भरने लगेगी ताकत

AT SVG latest 1

Credit: Getty

DRY FRUITS 2

ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स और हेल्दी फैट का बढ़िया सोर्स होते हैं.

Credit: Getty

bowl dried figs blue table 114579 84614

लेकिन ड्राई फ्रूट में अंजीर को बेहद फायदेमंद माना जाता है. 

Credit: Getty

GettyImages 1257849422 Fig

अंजीर एक सुपरफूड है जो आपके शरीर को अंदर से ताकतवर बनाता है. अगर आप रोजाना अंजीर का पानी और भीगे हुए अंजीर खाते हैं तो आपको इससे बहुत फायदा होगा.

Credit: Getty

gettyimages 1220399877 170667a

अंजीर खाने से आपको भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है जो आपके पेट और पाचन में मददगार होता है. 

Credit: Getty

cropped belly fat

पाचन तेज होने पर आपके शरीर को एक्स्ट्रा फैट घटाने में मदद मिलती है. 

Credit: Getty

Diabetes

डायबिटीज में भी अंजीर खाना फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को मेंटेन रखता है.

Credit: Getty

bones

इसके अलावा अंजीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस होता है इसलिए ये हड्डियों के लिए भी काफी फायदेमंद है.

Credit: Getty

Chandipura Virus

अंजीर आपके इम्यून सिस्टम को भी हेल्दी रखता है जिससे आपके शरीर को वायरल और बैक्टीरियल डिसीस से लड़ने में मदद मिलती है. अंजीर में फाइबर होता है इसलिए ये हार्ट का भी ख्याल रखता है. 

Credit: Getty

young woman with hydrated skin medium shot 1

अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स आपके शरीर के हानिकारक फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं जो एजिंग बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

Credit: Getty