14 May 2025
By: Aajtak.in
आपने आज तक एप्पल यानी सेब के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में आइस एप्पल (Ice Apple) भी आता है?
Credit: AI
अगर नहीं तो बता दें, गर्मी में कुछ ठंडा, मीठा और सेहतमंद खाने का मन हो तो Ice Apple यानी नुंगू या तड़गोला एक बेहतरीन ऑप्शन है.
Credit: GettyImages
आइस एप्पल को महाराष्ट्र में तड़गोला और तमिलनाडु में नुंगू. दिखने में सॉफ्ट जेली जैसा ये फल न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि आपके शरीर को ठंडक भी देता है.
Credit: GettyImages
आइस एप्पल को खाने से आप गर्मी में तरोताजा महसूस करते हैं और कई सेहत के फायदे भी मिलते हैं. चलिए जानें इस अनोखे फल के कमाल के फायदे.
Credit: GettyImages
आइस एप्पल पानी से भरपूर होता है, जो शरीर को ठंडा रखता है. गर्मी में इसे खाने से लू (हीट स्ट्रोक) से बचाव होता है.
Credit: GettyImages
इसमें नैचुरल शुगर होती है, जो आपके शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देती है और आपको एक्टिव रहने में मदद करती है.
Credit: GettyImages
इस फल को डाइजेस्ट करना बहुत आसान है. यह कब्ज, एसिडिटी और सूजन जैसी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है.
Credit: GettyImages
आइस एप्पल आपकी स्किन को मुलायम और हेल्दी बनाने में मदद करता है. यह स्किन पर होने वाले चकत्ते और मुंहासे को कम करने में भी मदद कर सकता है.
Credit: Freepik
आइस एप्पल में कैलोरी कम होती है, इसलिए यह वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.
Credit: Freepik
आइस एप्पल को ताजा और कच्चा खाना सबसे अच्छा होता है. ज्यादा पके हुए आइस एप्पल खाने से बचें और एक बार में बहुत ज्यादा न खाएं.
Credit: GettyImages